युवराज सिंह ने की विराट की तारीफ, कप्तान बनने के बाद और बेहतर हुई है उनकी बल्लेबाजी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की गिनती में शुमार हैं। वैसे तो विराट की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाईयों को छू रहा है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है। जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि इस बीच पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने विराट का सपोर्ट किया है और उन्होंने रन मशीन की जमकर तारीफ की है।

Virat Kohli सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक

virat kohli

आज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। लाखों युवा उनके जैसा बनने का ख्वाब देखते हैं। पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने कोहली की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि वह विराट सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा,

"मैंने विराट को अपने सामने एक खिलाड़ी के तौर पर उभरते और ट्रेनिंग करते देखा है। वो सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक है। ट्रेनिंग को लेकर उनका अनुशासन गजब का है। वो जब रन बना रहे होते हैं, तो आप देख सकते हैं कि कोई है जो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहता है। उनका नजरिया और सोच हमेशा से ही ऐसी रही है। उनके पास वो स्वैग है।"

कप्तानी नहीं करती विराट के खेल को प्रभावित

पिछले 2 सालों से Virat Kohli के बल्ले से शतक नहीं निकला है, जिसके पीछे कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उनकी कप्तानी का भार एक वजह हो सकता है। जबकि युवराज का कहना है कि विराट उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिन्हें कप्तानी ज्यादा प्रभावित नहीं करती है। युवराज ने इस तथ्य पर जोर दिया कि

"भारतीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी कोहली के खेल को प्रभावित नहीं करती है। कई बार ऐसा होता है कि कप्तान बनने के बाद आप थोड़ा दबाव में आ जाते हैं, लेकिन वो जब से कप्तान बने हैं, तो उनकी बल्लेबाजी और बेहतर हो गई है।"

4 अगस्त से शुरु होगी टेस्ट सीरीज

Virat Kohli

Virat Kohli की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद है। टीम इंडिया फिलहाल 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी और भारत के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का ये बेहतरीन मौका होने वाला है। वह इंग्लैंड में काफी वक्त से मौजूद हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच भी खेला था। अब वह प्रैक्टिस मैच खेलकर खुद को आगामी सीरीज के लिए बखूबी तैयार करेंगे।

युवराज सिंह टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत