'ये तुम्हारे लिए है मेरे चीकू, इस देश का हमेशा गौरव बढ़ाना' युवराज सिंह 'Golden Boot' गिफ्ट करते हुए लिखा इमोशनल मैसेज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'ये तुम्हारे लिए है मेरे चीकू, इस देश का हमेशा गौरव बढ़ाना' युवराज सिंह 'Golden Boot' गिफ्ट करते हुए लिखा इमोशनल मैसेज

विराट कोहली (Virat Kohli) को पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने शानदार तौफहा दिया है. युवराज ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने  विराट कोहली को एक महान कप्तान और बेहतरीन लीडर बताया. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की उपलब्धियों को लेकर कई दिलचस्प बात कही हैं. आइये आपको सिलसिले के बारे में बताते हैं युवराज सिंह ने विराट के क्या कुछ अपने नोट में कहा है?

'जबरदस्त कप्तान और लीडर थे विराट कोहली'

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा. युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक गोल्डन जूते (Golden Boot) गिफ्ट में दिये हैं और सोशल मीडिया पर विराट के लिए एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है. उन्होंने अपने सोशल नोट्स में लिखा कि,

‘विराट कोहली मैंने तुम्हें एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर बढ़ते देखा है. नेट्स पर एक युवा लड़का जो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला वो आज एक खुद एक लीजेंड है. मैदान पर तुम्हारा अनुशान, जोश और त्याग इस देश के हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है जो इस देश के लिए एक दिन नीली जर्सी पहनने का ख्वाब देखते हैं.’ तुमने हर साल अपने खेल के स्तर को बढ़ाया और तुम बहुत कुछ हासिल कर चुके हो. तुम एक महान कप्तान और एक गजब लीडर रहे हो. मैं तुमसे और ज्यादा रन चेज चाहता हूं. मुझे खुशी है कि मैं बतौर तुम्हारे साथ खिलाड़ी और एक दोस्त के साथ जुड़ा रहा. हम दोनों ने मिलकर रन बनाए, लोगों की टांग खींची, चीट मील खाई. पंजाबी गानों पर डांस किया और कई कप जीते. मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली. अपनी आग को जलते रहने देना. तुम एक सुपरस्टार हो. ये गोल्डन बूट तुम्हारे लिए है. इस देश का हमेशा गौरव बढ़ाना.’

नीली जर्सी में विराट कोहली ने मनवाया लोहा

virat kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को हर भारतीय फैंस मैदान पर खेलते हुए देखना चाहता है क्योंकि उन्होंने नीली जर्सी में भारत का गौरव बढ़ाया है. विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से विश्वभर में लोहा मनवाया है. जिसके लिए भारतीय ही नहीं विदेशों में पसंद किया जाता है. विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक, वनडे में 43 (सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर) और टेस्ट में 27 शतक हैं

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक 251 पारियों में  में 59.07 के एवरेज से 12311 रन बनाए हैं. खास बात है कि उनके नाम वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं. कोहली ने अपने वनडे करियर में 1153 चौके और 126 छक्के लगाए हैं. कोहली वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कप्तान के तौर पर भी विराट रिकॉर्ड (Virat Kohli records) बेहद शानदार है.

Virat Kohli yuvraj singh Virat Kohli records