'एशिया कप में विराट कोहली को हल्के में न लें', खराब फॉर्म के बावजूद रन मशीन से डरा पाकिस्तानी दिग्गज, किया आगाह

Published - 22 Aug 2022, 08:57 AM

"उसे मेरी जरूरत...", विराट कोहली के खराब फॉर्म पर एबी डीविलियर्स का रिएक्शन, कही अपने दिल की बात

पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज यासिर शाह ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. किंग कोहली भले खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन कोई भी टीम उन्हें एशिया कप 2022 में हल्के में नहीं लेना चाहेगी. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. जिसमें रन मशीन के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी. लेकिन खराब फॉर्म से गुजर रहे किंग कोहली को पाकिस्तान की टीम हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेंगी. इसका अंदादा यासिर शाह के बयान से लगा सकते हैं. जिन्होंने अपनी अपनी टीम को विराट से सावधान रहने की सलाह दी है.

'Virat Kohli को हल्के में न ले पाकिस्तान की टीम'

Yasir Shah
Yasir Shah

विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म वापस हासिल करना चाहेंगे. वैसे किंग कोहली बड़े मैचो के खिलाड़ी हैं और एशिया कप में उनका पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बरसता है. वहीं कोहली को लेकर यासिर शाह (Yasir Shah) ने पाकिस्तानी चैनल pktv.tv चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

'विराट कोहली को आसान मत समझें. विराट कोहली फॉर्म में नहीं है, क्योंकि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन कोहली एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह किसी भी समय फॉर्म में वापस आ सकते हैं."

पाकिस्तान के खिलाफ हैं शानदार रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले पर सबकी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेंगी. विराट कोहली भारत के एक स्टार प्लेयर हैं. हर कोई उन्हें मैदान पर छक्के चौके लगाते हुए देखना चाहता है. उन्होंने भारत को कई मुकाबले अपने दम पर जिताया है. हालांकि विराट कोहली अपनी सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है. लेकिन कोहली कभी भी अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.

कोहली ने साल 2016 और 2021 के टी20 विश्वकप में अर्धशतकीय पारियां खेली थी. उनका 183 का वेस्ट स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ है जो उन्होंने एशिया कप 2012 में बनाया था. उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उम्मीद की जा सकती है कि इस बार भी विराट का बल्ला पाक के खिलाफ चल सकता है. इस बात का अंदाजा यासिर शाह के बयान से लगाया जा सकता है.

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 Virat Kohli Latest News ind vs pak 2022 Virat Kohli records
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर