'तुम मुझे घमंडी होने से..', वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा खुलासा, अनुष्का की वजह से बने ऐसे इंसान
Published - 02 Jul 2024, 07:04 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप और फाइनल मैच में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप जीता है। इस जीत को भारत की ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है। जीत का जश्न मनाते हुए विराट कोहली ने घोषणा की कि यह टी20 फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच होगा। विराट के इस फैसले लाखों फैंस दुखी हैं। अब विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अनुष्का के लिए के लिए ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे।
Virat Kohli ने अनुष्का के लिए किया ऐसा पोस्ट
- सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
- इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप जीत का श्रेय अनुष्का को दिया। उन्होंने पत्नी अनुष्का पर अपना प्यार भी बरसाया।
"मैं भी उतना ही आभारी हूं, जितना आप हैं"- कोहली
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "मेरा प्यार तुम्हारे बिना ये सब असंभव था। आप मुझे जमीन से जुड़े रखते हैं मुझे अहंकारी नहीं होने देते और हमेशा सच बोलते हैं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं आपका कितना आभारी हूं। यह जीत जितनी मेरी है, उतनी ही आपकी भी है। आपका शुक्रिया और मैं आपके जैसा होने के लिए आपसे प्यार करता हूं।"
- इसके साथ ही उन्होंने कपल की एक फोटो भी शेयर की। अनुष्का के साथ कोहली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
कई कलाकारों ने पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया
- विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत और अपनी पति के लिए अपना प्यार दिखाया था।
- प्रियंका चोपड़ा समेत कई कलाकारों ने दोनों की पोस्ट पर कमेंट कर अपना प्यार जताया है।
- विराट-अनुष्का की जोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत में मशहूर है और दोनों के काफी बड़े फैन बेस हैं।
- यह कपल हमेशा एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाता नजर आता है। दोनों ने 2017 में शादी की थी।
- फिर 2021 में वामिका का जन्म हुआ और अनुष्का ने इसी साल फरवरी में एक बेटे को जन्म दिया
ये भी पढ़ें: बुमराह भी टी20 क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास, वसीम अकरम से भी खतरनाक ये गेंदबाज करेगा जस्सी को रिप्लेस
Tagged:
T20 World Cup 2024 anushka sharma Virat Kohli