"इतनी पिटाई तो Virat Kohli की...", RCB की फ्लॉप गेंदबाजी पर फूटा भारत के पूर्व ओपनर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
"इतनी पिटाई तो Virat Kohli की...", RCB की फ्लॉप गेंदबाजी पर फूटा भारत के पूर्व ओपनर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Virat Kohli: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा। एम चिन्नास्वामी में उनकी बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की और विशाल टारगेट सेट किया। इसके बाद से आरसीबी के बोलर्स आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाजी करते तो वो भी इतने रन नहीं लुटाते।

RCB के गेंदबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन देखकर पूर्व खिलाड़ी का फूटा गुस्सा

  • 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से शानदार जीत दर्ज की। ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस श्रीकांत का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बयान दिया,
  • “रीस टॉपली और लॉकी फर्ग्यूसन की बहुत अधिक धुनाई हो रही है. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और विल जैक्स उनके सबसे बेहतर गेंदबाज रहे हैं. बेहतर होगा कि वे 11 बल्लेबाजों को खिलाएं.
  • कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 2 ओवर की गेंदबाजी करने के लिए कहें. इसके अलावा कैमरून ग्रीन से भी 4 ओवर की बॉलिंग कराएं. मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली ने 4 ओवर गेंदबाजी की होती, तो इतने रन नहीं खर्च करते.
  • एक समय मुझे Virat Kohliके लिए बहुत बुरा लग रहा था क्योंकि वो गेंदों को सिर्फ स्टेडियम के बाहर जाते हुए देख रहे थे. जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए आए तो बहुत गुस्से में थे.

“Virat Kohli भी 4 ओवर में इतने रन नहीं खर्च करते”

  • श्रीकांत ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) चार ओवर गेंदबाजी करते तो वो भी इतने रन नहीं खर्च करते जितने रीस टॉपली और लॉकी फर्ग्यूसन ने किए। उन्होंने कहा, 
  • तो वहीं हैदराबाद की तरफ से पहले ट्रैविस हेड ने मारा और फिर हेनरिक क्लासेन ने अंत में अब्दुल समद की पारी भी बहुत अहम थी. उन्होंने मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया, ग्लेन मैक्सवेल को भी प्लेइंग इलेवन से हटा दिया.
  • इसके अलावा कैमरून ग्रीन, जिन्हें उन्होंने 17.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया. अल्जारी जोसेफ को भी 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा और वो भी अब बाहर बैठे हुए हैं.
  • आरसीबी की स्काउटिंग टीम को मेरा सलाम है. मैं खिलाड़ियों को इसके लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं मानता और इसके लिए केवल टीम मैनेजमेंट को दोषी ठहराया जा सकता है.”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां