विराट कोहली ने अपने दोस्त को ही दिया कभी ना भूलने वाला दर्द, दुश्मनी में बदल जाएगा भाई जैसा रिश्ता

Published - 26 Jan 2024, 05:26 AM

Virat Kohli ने अपने दोस्त को ही दिया कभी ना भूलने वाला दर्द, दुश्मनी में बदल जाएगा भाई जैसा रिश्ता

Virat Kohli: ICC ने हाल ही में 2023 के लिए वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की घोषणा की। इस अवॉर्ड पर भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी मुहर लगा दी है। भारत की रन मशीन ने लगातार चौथी बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। साल 2023 किंग कोहली के लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड तोड़ रन बनाए । उनकी हिटिंग के दम पर टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल राउंड में पहुंची।

चौथी बार Virat Kohli ने जीता वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli)ने 2023 में वनडे क्रिकेट में 27 मैचों में 1377 रन बनाए हैं । इसके साथ ही उन्होंने 12 कैच और 1 विकेट भी लिया । बता दें कि भारतीय स्टार बलेबाज ने चौथी बार ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। इससे पहले उन्होंने 2012, 2017 और 2018 में ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। साथ ही भारतीय पूर्व कप्तान चार बार यह पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ दिया है । डिविलियर्स ने तीन बार यह पुरस्कार जीता है।

2023 में विराट जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला

मालूम हो विराट कोहली (Virat Kohli)ने बड़े खराब दौर के बाद 2022 में जोरदार वापसी की । इसके बाद वह अपने पुराने अवतार में लौट आए और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 27 मैचों में 1377 रन बनाए। इतना ही नहीं विराट ने पिछले 7 साल के बड़े समय के बाद गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिए। फिर स्टार बल्लेबाज ने 2023 वर्ल्ड कप में भी जमकर धमाल मचाया। उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 765 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने 20 साल पहले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

वनडे में 50 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली(Virat Kohli) के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। 34 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने वनडे में 50 शतक लगा चुके हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए । विराट ने अब तक 292 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 280 पारियों में 13848 रन बनाए हैं। वनडे में विराट के नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक हैं।

सर्वाधिक आईसीसी पुरस्कार विजेता

विराट कोहली (Virat Kohli)- 10
कुमार संगकारा - 4
एमएस धोनी- 4
स्टीव स्मिथ - 4
मिशेल जॉनसन - 3

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… सरफराज खान के भाई का वर्ल्ड कप 2024 में कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, जश्न की तस्वीरें वायरल

Tagged:

Virat Kohli team india
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर