बड़ी खबर - इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विराट कोहली अचानक हुए बाहर, रिप्लेस करने को तैयार है उनका ही चेला
Published - 22 Jan 2024, 09:59 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक अपने तमाम फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने आगामी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 25 जनवरी को हैदराबाद में दोनों टीमें पहला मैच खेलने वाली है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय बल्लेबाज ने खुद ही पहले 2 टेस्ट से आराम मांगा है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किन कारणों के चलते ये फैसला लिया है। अब बीसीसीआई को उनके (Virat Kohli) रिप्लेसमेंट के तौर पर बल्लेबाज चुनना है। जिसमें एक नाम सबसे आगे हैं।
Virat Kohli हुए टेस्ट सीरीज से बाहर
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 25 जनवरी से हैदराबाद में इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने फैंस को बुरी खबर दी है।
उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों के चलते उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों से अपना नाम वापिस ले लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंट होने की वजह से विराट कोहली सीरीज से बाहर हुए हैं।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 22, 2024
Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह खिलाड़ी कर सकता है Virat Kohli को रिप्लेस
गौरलतब है कि पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। लेकिन इसको लेकर कपल ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी की वजह से ही विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वहीं, अब फैंस के दिलों में सवाल आ रहा है कि विराट कोहली की जगह टीम में किसको शामिल किया गया है, तो हम आपको बता दें कि अभी किसी भी खिलाड़ी ने उन्हें रिप्लेस नहीं किया है।
हालांकि, युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। भारतीय ए टीम ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने शतक जड़ बेहतरीन पहली खेली। इन दो मैच में उन्होंने कुल 266 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर