वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस दिन संन्यास लेंगे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स ने दिया करोड़ों फैंस को झटका

Published - 26 Sep 2023, 12:29 PM

वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस दिन संन्यास लेंगे Virat Kohli, एबी डिविलियर्स ने दिया करोड़ों फैंस को झटका

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के तीनों मैचों वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के शुरआती दो मैचों में विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों को आराम दे रखा है। हालांकि तीसरे वनडे में विराट की वापसी होने वाली है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को लेकर एक दिग्गज बड़ी भविष्वाणी की है। दिग्गज ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के सन्यास को लेकर भविष्वाणी की है।

एबी डिविलियर्स ने Virat Kohli के संयास को लेकर की भविष्यवाणी

AB de Villiers
AB de Villiers

इस बीच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली के साथ खेलने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli) 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। डिविलियर्स ने ये भी कहा कि अगर ऐसा हुआ तो विराट आने वाले कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकेंगे।

लेकिन एक तरफ विराट के संन्यास की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विराट की फिटनेस और मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए डिविलियर्स ने ये भी कहा कि अगर वो वर्ल्ड कप के नतीजों पर निर्भर हुए बिना बाद में भी खेलना जारी रखें तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी.

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

AB De Villiers and Virat Kohli

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगला वनडे विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। यह कहना मुश्किल है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगले विश्व कप तक खेलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि 2027 विश्व कप में अभी काफी समय बाकी है। अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि फिलहाल फोकस वर्ल्ड कप 2023 पर है। अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो विराट के लिए इससे बेहतर क्या होगा? उन्होंने कहा कि यह विराट के लिए बड़ा तोहफा होगा।

आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे

एबी डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस विश्व कप के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, कोहली अगले कुछ सालों तक टेस्ट और आईपीएल खेल सकते हैं। एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी के बाद विराट कोहली के करोड़ों प्रशंसक दुखी हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली 2023 विश्व कप के बाद सचमुच वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।

क्या Virat Kohli तोड़ेंगे सचिन के शतकों का रिकॉर्ड?

एक फैन ने डिविलियर्स से पूछा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli)सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिविलियर्स ने कहा कि विराट रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बल्कि टीम को जीत दिलाने के लिए खेलते हैं. डिविलियर्स ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि यह उनका लक्ष्य होगा। उन्हें इन रिकॉर्ड्स की परवाह नहीं है। वह सिर्फ अपनी टीम के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं और वह इस विजेता टीम में रहना चाहते हैं।

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने विराट सिर्फ 2 शतक दूर हैं। स्टार खिलाड़ी ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 शतक लगाए है।

ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ किया खिलवाड़, 24 घंटे के लिए टीम में शामिल कर निकाला बाहर

Tagged:

World Cup 2023 team india AB de Villiers Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.