वर्ल्ड कप 2023 में डायमंड के बल्ले से खेलेंगे विराट कोहली! कीमत जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Published - 19 Aug 2023, 04:53 AM

Virat Kohli will play with diamond bat in World Cup 2023 The price will blow your mind

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में करोड़ों फैन फॉलोइंग हैं। भारत का बच्चा-बच्चा किंग कोहली के विस्फोटक बल्लेबाज़ी से वाकिफ है। आज की तारीख में उन्हें किस भी तरह की परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने धुआंधार प्रदर्शन के बूते खूब नाम कमाया है। विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते। हाल ही में उनका एक ऐसा ही फैन सामने आया है। सूरत से ताल्लुकात रखने वाले इस फैन ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लाखों का बल्ला गिफ्ट करने का फैसला किया है।

Virat Kohli को मिलेगा लाखों का बल्ला

Virat kohli

दरअसल, सूरत के रहने वाले डायमंड उद्योगपति उत्पल मिस्त्री ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को हीरे से जड़ा बल्ला उपाहर के तौर पर देने वाले हैं। उन्होंने किंग कोहली के लिए हीरे से बना एक बैट तैयार किया है। 1.04 कैरेट हीरे से बना ये बल्ला 11 मिमी लंबा और 5 मिमी चौड़ा है। इसे बनाने में करीब एक महीने का समय लगा और 10 रुपये का खर्च आया।

कारोबारी उत्पल मिस्त्री ने बताया कि पहले हीरो को बल्ले का आकार दिया गया और फिर उसपर पोलिश हुई। साथ ही कारीगरों ने इस बात का ध्यान भी रखा कि वह असली लगे। हालांकि, ये बेशकीमती बैट विराट कोहली को गिफ्ट करने की दो वजह है। पहला कि उत्पल मिस्त्री अपने पसंदीदा क्रिकेटर के प्रति अपना जुनून दिखाना चाहते हैं। दूसरा कि वह हीरों की गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इस दिन मिल सकता है Virat Kohli को बेशकीमती तोहफा

Virat kohli (4)

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को कुछ महीनों बाद वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए अहमदाबाद जाना है। इस साल भारत मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। पांच अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक विश्वकप के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अहमदाबाद जाना होगा। ऐसे में संभव है कि उत्पल मिस्त्री इसी दिन विराट कोहली को यह बल्ला गिफ्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli World Cup 2023 bcci ICC World Cup 2023