IND vs SL: अपने 100वें टेस्ट के लिए चार्टर्ड प्लेन से मोहाली पहुंचे विराट कोहली, क्वारंटीन के कड़े नियमों से भी मिली राहत
Published - 27 Feb 2022, 07:19 AM

Virat Kohli: भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मैचों में जीत हासिल कर चुका है। आज इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच धर्मशाला में खेल जाएगा। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस टी20 का हिस्सा नहीं थे। 4 मार्च को मोहाली में भारत श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। इसके लिए वह खिलाड़ी मोहाली पहुँच गए हैं जो टी20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनमे से एक खिलाड़ी महोली में अपना 100वाँ टेस्ट मैच खेलने वाला है।
यह खिलाड़ी पहुंचे महोली
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। भारत श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में शामिल होने के लिए वह खिलाड़ी मोहाली पहुँच चुके हैं जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। मोहाली पहुँच कर इन खिलाड़ियों ने ने राहत की सांस ली इसकी वजह यह है कि इन खिलाड़ियों को क्वारंटीन के कड़े नियमों से नहीं गुजरना पड़ा है। इनके लिए हल्के बल्कि क्वारंटीन का प्रावधान है।
भारतीय टीम के खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए खिलाड़ी मोहाली पहुंचे हैं, उनमें विराट कोहली, आर. अश्विन का नाम शामिल है। इनके अलावा केएस भरत, ऋषभ पंत, जयंत यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और सौरभ कुमार भी इस लिस्ट में नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम के बाकी के खिलाड़ी जो टी20 सीरीज का हिस्सा हैं, वो इस सीरीज के खत्म होने के बाद मोहाली पहुंचेगे।
Virat Kohli खेलेंगे अपना 100वाँ टेस्ट मैच
मोहाली में खेला जाने वाला श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट, भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बहुत खास होने वाला है। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ यह टेस्ट मुकाबला विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस टेस्ट को खेलने के लिए कोहली चार्टर्ड प्लेन से मोहाली पहुंचे हैं। साल 2011 में विराट कोहली ने अपना डेब्यू टेस्ट मुकाबला खेला था।
तब से लेकर अब तक भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 99 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 7962 रन बनाए हैं। विराट कोहली के लिए 100वां टेस्ट खास बन सकता है क्योंकि इसमें उनके सामने अपने 8000 रन पूरे करने के अलावा शतक का इंतजार खत्म करने का भी मौका होगा।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर