इस दिन सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस दिन सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे Virat Kohli, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं.  बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए कड़े मैच में सिर्फ 5 रन से लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूक गए थे. लेकिन जिस तरह वे बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए अगला शतक जल्द आ सकता है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है जो उनके शतक से संबंधित है.

इस दिन लगाएंगे शतकों का अर्धशतक

Virat Kohli (8) Virat Kohli

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)  ने कहा है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे फॉर्मेट का अपना 50 वां शतक अपने जन्मदिन के दिन यानि 5 नवंबर को लगाएंगे. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली जन्मदिन से पहेल भी एक शतक लगाने वाले हैं. क्योंकि 5 नवंबर से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेलने हैं. इन दो मैचों में कोई शतक आएगा तभी विराट 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना 50 वां शतक लगा पाएंगे. विराट के अभी 48 शतक हैं. बता दें कि 5 नंवबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में जबरदस्त मैच खेला जाना है.

35 वें जन्मदिन पर टूटेगा तेंदुलकर का रिकॉर्ड !

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को 35 साल के हो जाएंगे. अगर वे उस दिन करियर का 50 वां शतक लगाते हैं तो वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज होंगे. साथ ही वे अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने में भी सफल रहेंगे. विराट अगर ऐसा कर पाते हैं तो न सिर्फ ये शतक बल्कि उनका ये जन्मदिन भी हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा.

विश्व कप में धूम मचा रहा बल्ला

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 5 मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए वे 354 रन बना चुके हैं और भारत की तरफ से श्रेष्ठ स्कोरर हैं. टीम इंडिया और भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि उनका ये फॉर्म यूं ही बरकरार रहे और वे इस बार भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने में सफल हों.

ये भी पढ़ें- “उसकी खुशी ही सब कुछ है…”, अनुष्का शर्मा नहीं, बल्कि ये महिला है विराट कोहली का पहला प्यार, खुद किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli sunil gavaskar World Cup 2023