"इसी वर्ल्ड कप में 50वां...", मोहम्मद रिजवान ने खास अंदाज में विराट कोहली दी जन्मदिन की बधाई, जीत लिए करोड़ों भारतीय दिल

Published - 01 Nov 2023, 11:26 AM

"इसी वर्ल्ड कप में 50वां...", मोहम्मद रिजवान ने खास अंदाज में Virat Kohli दी जन्मदिन की बधाई, जीत लि...

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मनाएंगे. 5 नवंबर को विश्व कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाएगा.

जन्मदिन के अवसर पर होने वाला ये मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा. दुनियाभर में फैले उनके करोड़ों फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वे इस मैच में शतक लगाते हुए अपने जन्मदिन को यादगार बनाए. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी विराट के लिए दिल जीतने वाली दुआ मांगी है.

विराट के लिए क्या बोले मोहम्मद रिजवान?

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान का पिछला मैच इडेन गार्डेन में बांग्लादेश के साथ था. यह वही मैदान है जहां भारत और साउथ अफ्रीका 5 नंवबर को आमने सामने होंगे. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से जब पत्रकारों ने विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्मदिन पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा, 'मेरे दिल में विराट कोहली के लिए बहुत मोहब्बत है. ईश्वर उन्हें और शक्ति दे. वह इसी वर्ल्ड कप में अपना 49वां और 50वां शतक लगाएं.' रिजवान के इस बयान को भारतीय क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

इडेन गार्डेन में विशेष व्यवस्था

Virat Kohli (8)
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का ये जन्मदिन उनके लिए बेहद खास होने जा रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनके लिए दुआ कर ही रहे हैं. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी विराट का जन्मदिन मनाने की खास तैयारी की है. जानकारी के मुताबिक इडेन गार्डेन में मैच देखने आने वाले लगभग 70 हजार दर्शकों के विराट कोहली का मास्क दिए जाने की तैयारी है साथ ही ग्राउंड में जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक कटिंग सेरेमनी भी होगी. इन सबके बीच अगर कोहली का शतक आ जाता है तो वाकई ये जन्मदिन उनके लिए यादगार हो जाएगा.

48 शतक जड़े चुके कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में 48 शतक जड़ चुके हैं. वे सचिन तेंदुलकर द्वारा वनडे में लगाए सर्वाधिक 49 शतकों की बराबरी करने से सिर्फ 1 शतक और उस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 शतक पीछे हैं. दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञों और फैेंस का मानना है कि विराट विश्व कप 2023 में ही अपने वनडे करियर का 50 वां शतक लगाते हुए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs SL मैच में ही बाबर आजम को पछाड़ देंगे शुभमन गिल, नंबर-1 बनने के लिए बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Tagged:

Virat Kohli World Cup 2023 Mohammad Rizwan