IND vs SA: प्लेइंंग 11 को लेकर विराट कोहली की बढ़ी टेंशन, ये खिलाड़ी काट सकते हैं सीनियर्स का पत्ता!

Published - 07 Dec 2021, 08:27 AM

SA vs IND: टेस्ट सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ को करना होगा 3 मुश्किलों को हल

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया. उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. उन खिलाड़ियों ने मौके का जमकर फायदा उठाया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सबसे टेंशन वाली बात ये है कि जब सीनियर खिलाड़ियों को वापस बुलाया जाएगा तो प्लेइंग 11 से किसको बाहर का रास्ता दिखाएंगे. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में यंग प्लेयर्स का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. ऐसे में श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल या फिर जंयत यादव प्लेइंग 11 से बाहर निकालना मुश्किल होगा.

इन यंग प्लेयर्स ने बढ़ाई विराट कोहली की टेंशन

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में एक तरफ विराट कोहली की तारीफ हो रही है. वही दूसरी ओर प्लेइंग XI को लेकर उनकी टेंशन बढ़ना तय है. क्योंकि कानपुर और मुंबई में खेले गए टेस्ट मैचों के दौरान कई मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. इन खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. जिन्होंने इस मौके पर चौका लगा दिया और खरे उतरे.

Virat Kohli on South Africa Tour 2021-22

विराट कोहली एंड कंपनी को इसी महीने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा सकता है. लेकिन भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और जंयत यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया . क्या कोहली अपनी प्लेइंग XI में इन खिलाड़ियों को जगह देंगे.

प्लेइंग XI को लेकर विराट कोहली की टेंशन बढ़नी तय

टीम इंडिया ने आक्रामक अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. दूसरे टेस्ट में वापसी कर विराट कोहली की कप्तानी तारीफ हो रही है. वहीं सीनियर की गैरमौजूदगी में यंग प्लेयर्स ने धमाल मचा दिया. सीरीज जीत का पूरा श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया जा रहा है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया में प्लेइंग XI के ऑप्शन में इजाफा हुआ है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़नी तय मानी जा रही है. ऐसे में विराट प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं.

मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजी में दिखाया जौहर

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 बनाए. दूसरी पारी में मयंक ने अर्धशतक लगाया. मुंबई टेस्ट के जरिए मयंक अग्रवाल की फॉर्म में वापसी हुई. दूसरी पारी में 'मैन ऑफ द मैच' के हकदार बने. अब सबसे बड़ा सवाल है है कि जब टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों की वापसी होगी तो मयंक को कहां एडजस्ट कराया जाएगा?

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में लगाया शतक

rahul dravid team iindia vs new zealand
shreyas iyer, team India vs new zealand

श्रेयस अय्यर को विराट की जगह मौका दिया गया था. श्रेयस अय्यर को कानपुर में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जिसे उन्होंने जमकर भुनाया. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 171 गेंदों पर धमाकेदार 105 रन बनाए. दूसरी पारी में भी अय्यर ने 65 रन बनाए. इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की. ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम या प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर खूब माथापच्ची करनी पड़ेगी.

जयंत यादव ने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को किया पस्त

भारतीय टीम टैलेंट की कमी नहीं है. खिलाडी इसी इंतजार में रहते है. उन्हें कब मौका मिले और वो अपने टैलेंट को दिखाये. मुंबई टेस्ट के चौथे दिन ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मैच की चौथी पारी में 4 विकेट हासिल किए. जयंत का ये 5वां टेस्ट था. इस मैच से पहले उन्होंने फरवरी 2017 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

Jayant Yadav-R Ashwin

ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने इंटरनेशनल लेवल पर वापसी के लिए काफी संघर्ष किया. जब चोटिल जडेजा ठीक होकर टीम इंडिया में वापस लौटेंगे तो जयंत को प्लेइंग 11 में जगह देना मुश्किल होगा. कप्तान विराट कोहली के सामने एक बड़ी चुनौति है. क्योंकि जिन खिलड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें टीम में किस आकड़े के साथ टीम इंडिया में फीट किया. इन खिलाडियों ने चयनकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Tagged:

Virat Kohli
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर