Virat Kohli: हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुके हैं. भारतयी टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 2 सिंतबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेंगी. इस मुकाबले में पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है. हालांकि जिस खिसाड़ी पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है वह भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) है. इस टूर्नामेंट में विराट के पास सचिंन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का महारिकॉर्ड तोड़ने का सुनहार मौका होगा.
Virat Kohli तोड़ सकते हैं सचिन का यह रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं विराट के पास एशिया कप 2023 में सुनहरा मौका होगा कि वह सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वनडे में 321 पारियों में 13000 हजार हासिल किया थे.
जबकि विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 275 मैचों की 265 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए कुल 12898 रन बनाए हैं. कोहली इस आकड़े को छूने से महज 102 रन दूर है. अगर कोहली 102 रन बना लेते हैं तो विराट वनडे में सबसे तेज 13000 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रिकी पोंटिंग और संगकारा से निकल जाएंगे आगे
एशिया कप में विराट कोहली खास रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. विराट के पास वनडे में सबसे तेज 13000 हजार रन पूरा करने के लिए कई पारियां मिलेगी. सचिन तेंदुलकर ने ये रिकॉर्ड 321 पारियों में हासिल किया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 341 पारियों में 13 हजार वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.जबकि कुमार संगकारा ने 363 पारियों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे किए थे. जबकि विराट ने 265 पारियों में 12898 रन बनाए हैं. उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में 102 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले गुस्से से बोखलाए राहुल द्रविड़, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच इस सवाल पर हेड कोच ने खोया आपा