Virat Kohli: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड़ में चुना गया है. इस पूरे टूर्नामेंट फैंस की निगाहें किंग कोहली पर होगी. क्योंकि विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी है.
उन्होंने पिछले साल भी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. इस बार भी उनके बल्ले से बड़ा करिश्मा देखने को मिल सकता है. लेकिन विश्व कप से पहले विराट कोहली ने अपने हेयर स्टाइल बदल लिया. जिसमें वह काफी नए अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli ने एशिया कप में नए लुक में दिखेंगे
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में एक है. वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर विराट का नए-नए अंदाज देखने को मिलते रहते हैं. विराट आगामी एशिया कप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) नए लुक मे नजर आने वाले हैं.
जी हां किंग कोहली नए अवतार में नजर आएंगे. क्योंकि कोहली ने नया हेयरकट करवाया है. कोहली खुद ने अपने हेयरकट की फोटो शेयर की है.फोटो में देखा जा सकता है कि कोहली ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए कान छिदवाया है, जिसमें काफी हेंडसम दिख रहे हैं.
कान क्यों छिदवाया जाता है?
लड़कियों को कान छिदवाते हुए देखा गया है. लेकिन अब लड़के कान छिदवाने लगे हैं. कान छिदवाने या कर्णभेद संस्कार को सनातन धर्म में 16 संस्कारों में से एक माना गया है. हालांकि लड़कियों के कान तो कमोबेस हर धर्म-जाति के लोगों में छिदवाए जाते हैं लेकिन लड़कों के कान छिदवाने की परंपरा कुछ ही जगहों पर निभाई जाती है. वहीं कुछ तो लड़के फैशन के तौर पर ऐसा करने लगे हैं. हालांकि इसके पीछे कुछ तार्किक तर्क भी दिए जाते हैं. जैसे पहले के लोगों को कहते हुए सुना गया है. कान छिदवाने से मस्तिष्क में रक्त का संचार सही तरीके से होता है और इससे व्यक्ति की बौद्घिक योग्यता बढ़ती है और इंसान तनाव मुक्त होता है.
#AsiaCup2023 से पहले #ViratKohli𓃵 ने छिदवाया कान #TeamIndia #BCCI #jayshah pic.twitter.com/JTGMIODG6V
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) August 21, 2023