एशिया कप टूर्नामेंट एशियाई देशों के बीच होता है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान खेलते हैं। लेकिन, इनके अलावा एक और देश क्वालीफाई कर इस साल अपनी जगह बनाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीता है। सिर्फ यही नहीं मौजूदा समय में भारतीय टीम अन्य एशियाई देशों से काफी मजबूत भी है।
एशिया कप में पिछली बार विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम देकर टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था। लेकिन, इस बार कप्तान विराट कोहली के ही बने रहने की सम्भावना है, क्योंकि काफी लंबे समय से कोई टूर्नामेंट नहीं हो रहा है और ऐसे में एशिया कप तैयारी करने का सही मौका होगा। ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अगर कप्तान विराट कोहली रहे तो इस साल अपनी जगह टीम से गंवा सकते हैं.
इन 3 खिलाड़ियों पर Virat Kohli की कप्तानी में लटक सकती है तलवार
1. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
कुछ साल पहले तक भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा बन चुके कुलदीप यादव को अब तो जैसे कोई पूछता ही नहीं है। दरअसल हम यह कहना चाहते हैं कि चाइनामैन के नाम से मशहूर को जिस जोश के साथ टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, वह जोश समय के साथ खोता हुआ सा भी दिख रहा है।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले कुलदीप पर पिछले कुछ सालों से ना तो प्रबंधन और ना ही कप्तान Virat Kohli ही भरोसा जता रहे हैं। यही नहीं आईपीएल में भी उनकी टीम कुछ खास मौके नहीं दे रही है। जिस वजह से कुलदीप के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है। ऐसे हालातों में उनका आगामी एशिया कप में खेलने थोड़ा संदिग्ध ही लग रहा है.
2. शुभमन गिल (Shubman Gill)
युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को केदार जाधव के स्थान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था। लेकिन टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन पहले से ही सलामी बल्लेबाजी सम्भाल रहे हैं। तो शुभमन गिल को टीम से बाहर भी किया जा सकता है। दरअसल, पृथ्वी शॉ को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रखा जा सकता है। शॉ ने आईपीएल में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
सिर्फ इतना ही नहीं भारत के पास मध्यक्रम में मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में शुभमन गिल की एशिया कप में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। पिछले काफी समय से यह खिलाड़ी Virat Kohli की टेस्ट टीम में भी शामिल है, लेकिन अब तक ज्यादा उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
3. वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
आगामी एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होना है। स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर भी वैसे तो भारत के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट ही खेलते हैं। लेकिन, फिर भी एशिया कप में सुंदर का जगह बना पाना इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि टीम के पास स्पिनर्स के काफी विकल्प पहले से मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी वाशिंगटन के लिए अच्छी नहीं रही थी। अगर इस युवा स्पिनर के लिए पिछले दो आईपीएल के सीजन भी अच्छे नहीं गए। ऐसे में तो इस खिलाड़ी का एशिया कप में खेलने का सपना टूट सकता है। खुद कप्तान Virat Kohli भी इस खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा विश्वास भी नहीं कर पा रहे हैं।