विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लंबे समय के बाद एक साथ टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूप शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली क्लब से लेकर भारत के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. लेकिन, इस बार दोनों प्लेयर्स की भूमिका अलग-अलग होगी. गंभीर बतौर कोच टीम इंडया का हिस्सा होंगे. जबिक विराट सीनियर खिलाड़ी के रुप में जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं आईपीएल में हुए विवाद होने के बाद गंभीर ने कोहली से एक गुहार लगाई. जिसे किंग कोहली स्वीकार कर लिया है.
Virat Kohli ने गौतम गंभीर की मानी ये बात
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बीता रहे हैं.
- इस महीने टीम इंडिया को श्रीलंका के लिए रवाना होना है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
- इस दौरे से पहले खबरे थी कि विराट को रेस्ट दिया जा सकता है. लेकिन, हेड कोच ने विराट से सीरीज में उपलब्ध होने की गुहार लगाई.
- जिसे विराट ने स्वीकार करते हुए BCCI को जानकारी देते हुए कहा,
''विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह गौतम गंभीर के अनुरोध पर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे. क्योंकि, यह कोच के रूप में उनकी पहली श्रृंखला होगी.''
Virat Kohli informed the BCCI that he'll be available for the ODI series against Sri Lanka, on request of Gautam Gambhir as it will be his first series as a coach. (Express Sports). pic.twitter.com/yZgIaNxUP6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 18, 2024
गंभीर श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे हेड कोच की कमान
- BCCI ने राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. वह श्रीलंका दौरे पर पहली बार सीरीज में नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
- गंभीर नहीं चाहेंगे कि उनके पहले ही टूर पर टीम को निराशा हाथ लगे.
- ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर अपने साथ ले जाया जाए ताकि टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर सके.
सूर्या हो सकते हैं कप्तान
- भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है.
- इस सीरीज को लेकर अभी तक कप्तान के नाम फाइनल नहीं किया गया है. जिसकी वजह से टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किए जाने में देरी हो रही है.
- रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या का इंजरी का इशू जल रहा है. जिसकी वजह से सूर्याकुमार यादव को कमान सौंपी जा सकती है.
- सूर्या इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया के लिए कैप्टेंसी कर चुके हैं.
यहां देखे IND vs SL सीरीज का पूरा शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो