पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय शानदार फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं। ढाई सालों तक आउट ऑफ फ़ॉर्म रहने के बाद अब उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 76वां शतक जड़ा है।लेकिन इस बीच एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी के एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ वनडे मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Virat Kohli लेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं। 27 जुलाई को इसका पहला मुकाबला खेला गया। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे सनसनी मच गई है।
दरअसल, प्री-मैच शो में कहा कि उन्हें लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 किंग कोहली के लिए आखिरी होगा। क्योंकि अगला एकदिवसीय विश्वकप चार साल बाद यानी 2027 में खेला जाएगा। ऐसे में मौजूदा क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के चलते संभव है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें।
25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं Virat Kohli
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक अपने संन्यास को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि किंग कोहली अपनी बढ़ती उम्र के कारण कुछ सालों में रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली की उम्र अभी 34 साल है और अगले चार साल बाद वह 38 साल के हो जाएंगे।
ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलते नजर आएंगे या नहीं। हालांकि, इस समय वह शानदार लय में है। उन्होंने इस साल कुल 17 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 984 रन जड़े। इसमें चार शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। वहीं, ओवरऑल उनके बल्ले से 501 मैच में 76 शतक ठोंकते हुए 25582 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर