एडिलेड में किंग कोहली हासिल करेंगे ये 2 बड़े माइलस्टोन, क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर रचेंगे इतिहास
Published - 22 Oct 2025, 12:02 PM | Updated - 22 Oct 2025, 12:04 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले वनडे में खाता तक नहीं खोल सके थे। सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे कोहली ने फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन किंग कोहली 8 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके।
जबकि भारतीय टीम को इस मैच में सात विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद पूर्व कप्तान के पास एडिलेड में दो बड़े कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका होगा।
एडिलेड वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर इतिहास रच देंगे। चलिए आपको बताते हैं उन दो माइलस्टोन के बारे में जो विराट कोहली एडिलेड स्टेडियम में अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
Virat Kohli का माइलस्टोन नंबर वन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। किंग कोहली ने विश्व के हर मैदान पर अपनी धाक जमाई है और यह धाक ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम में भी देखने को मिली है।
बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक एडिलेड में कुल 8 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और अगर उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वह इस मैदान पर 9 मैच खेलने वाले संयुक्त रूप से पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे।
दरअसल, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स यहां पर 9 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, और विराट कोहली (Virat Kohli) यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनेंगे और संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
8 रन बनाते ही तोड़ देंगे रिकॉर्ड
विराट कोहली पर्थ वनडे की पहली पारी में खाता खोले बिना ही सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में वह एडिलेड में बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे। हालांकि, विराट अगर एडिलेड में 8 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह विव रिचर्ड्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। दरअसल, विव रिचर्ड्स ने एडिलेड में खेली 9 मैच की 14 पारियों में 57.38 की औसत के साथ 746 रन बनाए हैं।
जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) 8 मैच की 13 पारियों में यहां पर 61.58 की औसत के साथ 739 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली केवल 8 या उससे अधिक रन बनाते हैं तो फिर वह यहां पर रनों के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे।
एडिलेड में ठोक चुके हैं चार शतक
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का डंका एडिलेड स्टेडियम में जमकर बजता है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर वह अब तक चार शतक ठोक चुके हैं। विराट ने एडिलेड में खेली 13 पारियों में 4 शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। जबकि विव रिचर्ड्स यहां पर केवल 1 शतक बनाने में सफल रहे हैं।
हालांकि, विव रिचर्ड्स यहां पर 8 फिफ्टी बना चुके हैं, जो किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा यहां पर सर्वाधिक है। वहीं, अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) यहां पर अपना पांचवां शतक ठोकने में सफल होंगे या फिर नहीं, क्योंकि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एडिलेड में कोहली के करियर का अंतिम मैच हो सकता है, जिसके बाद वह शायद ही दोबारा इस मैदान पर खेलते नजर आएं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर