IND vs SL: Virat Kohli के साथ ग्राउंड पर अनुष्का को देख भड़क उठे फैंस, बोले- 'ये ग्राउंड पर क्या कर रही है'

Published - 04 Mar 2022, 10:44 AM

why is anushka Sharma on the ground fans furious on social media

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) बीच मोहाली मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 100वां था. जिसमें उन्होंने 8,000 रन पूरे किए. लेकिन, अर्धशतक से 5 रन दूर रह गए. इस मैच में उतरने के साथ उन्हें राहुल द्रविड़ ने स्पेशल कैप थमाई. ये पल पूर्व कप्तान के फैंस और परिवार के लिए बेहद खास था. कैप लेने के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मौजूद थीं. जिसे लेकर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं और फैंस इससे जुड़े कई सवाल भी पूछ रहे हैं.

100वें टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान के साथ उतरीं पत्नी अनुष्का

 Anushka Sharma
PC- BCCI

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर के 100वें टेस्ट मैच के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित करते हुए एक स्पेशल कैप दिया था. इस खास सम्मान के दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां उनका हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थीं. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. यूजर्स की ओर से इस तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर अनुष्का को मैदान पर आने की अनुमति कैसे मिली. इस बात को लेकर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं.

अनुष्का पर बुरी तरह भड़के फैंस

 Anushka Sharma Troll on twitter

एक खेमा ऐसा है जो विराट कोहली (Virat Kohli Wife Anushka Sharma Troll) की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का के मैदान पर मौजूद होने से काफी नाराज है. जो सोशल मीडिया पर स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है. इसके फैंस उनसे लगातार तीखे सवाल पूछ रहे हैं. वहीं दूसरा खेमा ऐसा है, जो अनुष्का के बचाव में खड़ा दिखाई दे रहा है. इसका अंदाजा आप इस आर्टिकल में साझा किए गए ट्वीट्स को देखकर लगा सकते हैं.

Virat Kohli की पत्नी Anushka Sharma को लेकर ट्विटर पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/fourth_slip/status/1499668337533485057?s=20&t=4AHp78GBi6gLyQOsuzB3Dg

https://twitter.com/Sandeepktg/status/1499678629839532032?s=20&t=3GP7pzVbZRYT8Rxb-lcvbg

Tagged:

Virat Kohli anushka sharma