भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अक्सर अपने पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. इस समय दोनों ही इंग्लैंड में मौजूद हैं और एक साथ वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच दोनों का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पत्नी पर फिदा हुए भारतीय कप्तान
अपने शानदार पोस्ट से आए दिन फैंस को खुश करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा इंग्लैंड से अब तक अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कर चुके हैं. लेकिन, अब दोनों ने एक वीडियो साझा कर फैंस दोगुनी खुशी दी है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ शानदार अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि, इस वीडियो में कप्तान अपनी पत्नी की खूबसूरती देखकर हैरान रह गए हैं.
वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि यह एक विज्ञापन शूट का वीडियो है, जिसने फैन्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित है. ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों किसी एड शूट में नजर आए हों. इससे पहले भी दोनों एकदूसरे के साथ कई अलग-अलग प्रोडक्ट के शूट में नजर आ चुके हैं. इस विज्ञापन में कप्तान अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस और खूबसूरती पत्नी पर प्लार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
पत्नी की खूबसूरती देख डांस करने लगे कोहली
वीडियो की शुरुआत में अनुष्का शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) से सवाल करती हैं कि, वह एकटक क्यों देख रहे हैं. इस पर भारतीय कप्तान जवाब देते हैं, "ये चांद सा रोशन चेहरा." इसके बाद दोनों कपल एक-दूसरे के साथ डांस करने लगते हैं और गाना गाने लगते हैं. इस वीडियो में भारतीय कप्तान ब्लैक ब्लेजर और सफेद शर्ट में जलवे बिखेर रहे हैं. तो वहीं अनुष्का गुलाबी वन-पीस ड्रेस में हर बार की तरह की फ्लॉलेस लग रही हैं.
फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का यूके में लगातार एंजॉय कर रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला खत्म होने के बाद उन्हें क्रिकेट से जरूरी ब्रेक मिला था. इस छुट्टी में दोनों ने कई जगह की सैर की और उससे संबंधित तस्वीरें फैंस के बीच साझा की. इतना ही नहीं ये दोनों कपल टीम के बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ भी घूमते हुए नजर आए.