VIDEO: युवा श्रीलंकाई गेंदबाज ने पकड़ ली विराट की दुखती नब्ज, 4 गेंदों में ही कर दिया 'किंग कोहली' को चित
Published - 06 Sep 2022, 07:38 PM

Table of Contents
भारत और श्रीलंका के बीच जारी एशिया कप 2022 के मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने दूसरे विकेट के रूप में खोया। यह विकेट टीम के लिए काफी अहम था। ऐसे में उनका आउट होना फैंस के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। किंग कोहली को वापिस पवेलियन लौटने वाले गेंदबाज दिलशान मदुशंका रहे। वहीं, विराट के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli को श्रीलंका के इस गेंदबाज ने लौटाया पवेलियन
टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ओहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने शुरुआती तीन ओवरों में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। वह सात गेंदों में छह रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हुए। उनको महेश ने एल्बीडब्ल्यू किया। उनके अलावा टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को दूसरे विकेट के रूप में खोया।
उनके आउट होने पर टीम का स्कोर 13 रन था। यह एशिया कप का पहला मुकाबला है जिसमें विराट (Virat Kohli) का बल्ला शांत रहा। क्योंकि वह श्रीलंका के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत की पारी का तीसरा ओवर दिलशान लेकर आए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद रोहित को डाली जिसमें उन्होंने सिंगल बटोरा। इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद फेंकी, जिसपर भारत को एक भी रन नहीं मिला।
ओवर की चौथी गेंदब उन्होंने वाइड डाली। जिसके बाद उन्हें एक गेंद फ्री मिली। गेंदबाज ने विराट को स्विंग गेंद डाली और उन्हें क्लीन बोल्ड किया। बता दें कि इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए दो अर्धशतक जड़े। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट ने 35 रनों की पारी खेली थी।
यहां देखिए Virat Kohli के विकेट का वीडियो
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर