Virat Kohli: भारत और जिम्बाव्बे के बीच मेलबर्न में टी20 विश्वकप का 42 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल लिया. टीम इंडिया ने सूर्याकुमार यादव की 61 रनों की धमाकेदार पारी के दमपर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम का पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गिरा. इस विकेट के साथ विराट कोहली के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
शानदार कैच लेकर Virat Kohli ने दिया ऐसा रिएक्शन
Virat Kohli
भारतीय टीम ने आज बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 187 का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. इसके बाद ज़िम्बाब्वे की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उम्मीद थी की दोनों सलामी बल्लेबाज़ ठोस शुरुआत देने की कोशिश करेंगे लेकिन भुवी ने ज़िम्बाब्वे के मंसूबों पर पारी फेर दिया. भारत के लिए पहली गेंद डालते ही भुवी ने शानदार विकेट अपने नामा किया. टीम के लिए बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मधेवेरे कोहली को एक शानदार कैच थमा बैठे. शोर्ट कवर पर खड़े किंग कोहली के शानदार डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. इस कैच को लपकने के बाद वो मैदान पर ही हैरानी से बैठे नज़र. कैच पकड़ने के बाद उन्हें साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी और पूरा स्टेडियम कोहली के नाम से गूंज पड़ा.
वायरल वीडियो
सूर्यकुमार यादव के तूफ़ान में उडी ज़िम्बाब्वे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/7xm.xyz706761-1024x699.jpg)
सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम ग्रुप में पहली पायदान पर बने रहेने के लिए आज जीत के इरादे से मैदान में उतरी थी. टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान के 15 रन बनाकर आउट होने के बाद विराट कोहली और राहुल ने पारी को संभाला. कोहली (Virat Kohli) 26 रन बनाकर विलियम की गेंद पर आउट हुए. उनके अगले ही ओवर में केएल राहुल 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर आउट हुए. आज मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका मिला लेकिन वो फ्लॉप साबित हुए. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आये सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 25 गेंदों में 61 रन की पारी खेल कर 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.