Virat Kohli Wedding: विराट कोहली की शादी

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Virat Kohli Wedding

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी (Virat Kohli and Anushka Sharma Wedding)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की. विराट और अनुष्का की शादी इटली के टस्कनी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच हुई थी. विराट-अनुष्का की शादी काफी गुप्त तरीके से हुई और दुनिया को इस बारे में तभी पता चला जब कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरें तुरंत वायरल हो गई, जिससे खेल और मनोरंजन जगत में हलचल मच गई. यह इवेंट उस साल सबसे चर्चित इंवेंट में से एक था.

आपको बता दें कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात बेहद दिलचस्प थी. यह दोनों साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान सेट पर मिले थे. बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. शुरू में दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों से छिपा कर रखा और 2016 में दोंनों ने अपने प्यार को जगजाहिर किया. करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 

Virat Kohli Wedding Virat Kohli Wedding

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली. यह शादी दोनों परिवारों के लिए एक यादगार घटना रही. अपनी इस शादी को रॉयल बनाने के लिए विराट-अनुष्का ने पानी की तरह पैसा बहाया. शादी की रस्में तो भव्य थीं ही, तैयारियां भी बहुत शानदार थीं, जिससे पता चलता है कि अनुष्का और विराट ने इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए होंगे. विराट और अनुष्का की शादी टस्कनी के द बोर्गो फिनोचिएटो में हुई थी और इस विंटेज रिसॉर्ट में एक हफ़्ते रुकने का खर्च आपको प्रति व्यक्ति 1 करोड़ रुपये है. शादी के लिए 50 खास मेहमानों को ही न्योता दिया गया था. इस हिसाब से विराट-अनुष्का की शादी के लिए मेहमानों को ठहरने में ही 45-50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

Virat Kohli Wedding Virat Kohli Wedding

अनुष्का शर्मा खुद भी अपनी शादी में एक प्रिंसेस लग रही थीं. वहीं विराट कोहली भी एक राजकुमार की तरह नजर आए. विराट और अनुष्का दोनों के लिए आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए थे, जो भारत के प्रमुख डिजाइनरों में से एक हैं. उनके पूरे कपड़े की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये रही होगी. इतना ही नहीं, शादी के लिए खास तौर पर फूलों से भरा एक बक्सा आया था. एक बेहतरीन डीजे, ढोल और नगाड़ों की धुनें और भी बहुत कुछ था. इसके अलावा, फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन कंपनी द वेडिंग फिल्मर के संस्थापक विशाल पंजाबी ने अपनी टीम के साथ अनुष्का और विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें खींचीं थीं. सब कुछ ध्यान में रखते हुए, शादी का खर्च आसानी से 100 करोड़ रुपये के आस-पास रही होगी.

Virat Kohli Wedding Virat Kohli Wedding

हालांकि, इटली में शादी के करने के बाद, विराट-अनुष्का ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिए थे, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां पहुंचीं. इस कपल ने 21 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में अपना पहला वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया. इसके बाद उन्होंने 26 दिसंबर, 2017 को मुंबई के सेंट रेजिस में एक और रिसेप्शन दिया. इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर शाहरुख खान, बच्चन परिवार, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वरुण धवन, रणबीर कपूर, कृति सनोन और कैटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. वहीं, खेल जगत से युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, मोहम्मद कैफ, आर अश्विन, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा, साइना नेहवाल, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रिद्धिमान साहा और उनकी पत्नी, पार्थिव पटेल और उनकी पत्नी, कुलदीप यादव और मनीष पांडे नवविवाहित जोड़े को बधाई देने के लिए मौजूद थे.

Virat Kohli anushka sharma