New Update
Virat Kohli: आईपीएल 2024 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच से पहले आरसीबी और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह सोफे पर बैठकर खाना खा रहे हैं. इस दौरान वह मैच भी देख रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli का वीडियो वायरल
- दरअसल, गुजरात के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) होटल में बैठकर लंच कर रहे हैं. यहां वह सोफे पर बैठकर खाना भी खा रहे हैं और अपना फोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
- नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखें तो कोहली फोन पर दिल्ली कैपिटल्स और इंडियंस के बीच आईपीएल मैच देख रहे हैं.
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडिया आमने-सामने हैं.
- दोनों की ये भिड़ंत दिल्ली के मैदान में हो रही है, जिसे कोहली अपने फोन पर देखकर लुत्फ उठा रहे हैं. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है
यहां वीडियो देखें
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1784179397525938638
विराट के रोमांचक मैच का लुत्फ़ उठा रहे
- वीडियो को देखकर पता चलता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) सोफे पर बैठकर खाना खा रहे हैं और ऊपर से कोई उन्हें शूट कर रहा है.
- विराट खाना खाते हुए डीसी बनाम एमआई मैच का आनंद ले रहे हैं. आपको बता दें कि DC vs MI मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला.
- मैच की बात करें तो दिल्ली ने 250 से ऊपर का स्कोर दर्ज किया है. ऐसे में आईपीएल 2024 का एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट भी इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठाते नजर आए.
- कोहली का मैच का आनंद लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
ऑरेंज कप पर विराट कोहली का कब्जा
- बहरहाल , विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
- किंग कोहली 9 मैचों में 430 रन के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं वह आईपीएल 2024 में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं
- विराट के बल्ले से ये रन 61.43 की औसत और 145.76 की स्ट्राइक रेट से निकले हैं। लेकिन उनकी टीम आरसीबी मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम नहीं रही है. 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें : संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI