विराट ने अंपायर के गलत फैसले पर ड्रेसिंग रूम में मचाया बवाल, तो द्रविड़ ने गुस्से से फेंकी टोपी, वायरल हुआ VIDEO
Published - 18 Feb 2023, 11:50 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट को लेकर फैंस के बीच काफी रोमांच है. इसकी वजह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. कोहली लंबे समय बाद अपने होम ग्राउंड में कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं इसलिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कोहली (Virat Kohli) फैंस को उम्मीद थी कि दिल्ली में वे लंबे समय से चले आ रहे अपने टेस्ट शतक का इंतजार खत्म करेंगे. कोहली के शतक को देखने के लिए दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.
Virat Kohli का विकेट रहा विवादास्पद
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली टेस्ट में अपनी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि वे बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं लेकिन जब वे 44 के स्कोर पर थे तब मैथ्यू कुन्हमैन की गेंद पर अंपायर नीतिन मेनन ने उन्हें एलबीड्ब्ल्यू आउट दे दिया. कोहली (Virat Kohli) फिल्ड अंपायर के निर्णय से संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने डीआरएस का प्रयोग किया. लेकिन कोहली को थर्ड अंपायर से भी निराशा हाथ लगी और वे आउट करार दिए गए.
कोच के सामने डिस्कशन
आउट करार दिए जाने के बाद गुस्से में कोहली पेवेलियन पहुँचने पर सीधे हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास पहुँचे. कोहली द्रविड़ को ये बताते हुए नजर आए कि वे आउट नहीं थे. कोहली शायद द्रविड़ को ये समझाना चाहते थे कि गेंद पैड से पहले बल्ले को छुते हुए गई थी इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया जा सकता. हालांकि द्रविड़ ने कोहली के तर्क का कुछ खास जवाब नहीं दिया और जिसके बाद कोहली ड्रेसिंग रुम की तरफ चले गए.
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1626851488713834497?s=20
लकी रहे मैथ्यू कुन्हमैन
दिल्ली में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुन्हमैन काफी लकी रहे. उन्हें अपना पहला टेस्ट विकेट विराट कोहली के रुप में मिला जो मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. साथ ही उनकी गिनती ऑल टाइम ग्रेट में होती है. कोहली को थर्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद मैथ्यू कुन्हमैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे झूमते दिखाई दिए. बता दें कि 26 साल के मैथ्यू कुन्हमैन की मिचेल स्वेप्सन की जगह दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया था. मिचेल स्वेप्सन निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं.