VIDEO: जेसन रॉय ने खेला विराट से भी तगड़ा फ्लिक शॉट, हवा में उड़ती हुई गेंद गई बाउंड्री पार, तो कोहली की फटी रह गई आंख

Published - 26 Apr 2023, 03:17 PM

VIDEO: जेसन रॉय ने फ्लिक शॉट पर जड़ा झन्नाटेदार छक्का, तो Virat Kohli की फटी रह गई आंखे

Virat Kohli: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन KKR के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के गेंदबाजों के तोते उड़ा दिये.

जेसन राय और नारायण जगदीशन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ढावा बोल दिया. इस दौरान सलामी बल्लेबाज ने जेसन राय ने डेविड विली की गेंद पर ऐसा SIX लगाया. जिससे देखर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हक्का भक्का रह गए.

जेसन राय का SIX देखकर हक्का-भक्का रह गए Virat Kohli

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन राय (Jason Roy) इस मुकाबले में पारी की शुरूआत करने मैदान पर उतरे. उन्होंने पहले ओवर की बॉल से RCB के गेंदाबाजों की कुटाई करनी शुरू कर दी. उन्होंने तूफानी अंदाज में अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के देखने को मिले.

उन्होंने इस पारी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला. जिसे देखने के बाग दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए. हुआ कुछ यूं था कि ने तीसरे ओवर की पाचवी गेंद पर रॉय ने विली के ओवर में डीप मिडविकेट के ऊपर से कमाल का शॉट खेला. जिस पर 6 रनों की छाप लगी थी. राय का यह शाट देखकर किंग कोहली भी हैरत में रह गए. जिसके बाद उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1651243783755816967?s=20

जेसन राय ने RCB के गेंदबाजों का खोल दिया धागा

Image

इस मुकाबले में केकेआर को मिली शुरूआत से कप्तान नितिश राणा काफी खुश होंगे. क्योंकि जेसन राय और नारायण जगदीशन ने पॉवर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी जमकर रन बटोरे. जिसमें जेसन राय (Jason Roy) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 29 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के भी जड़ डाले. लेकिन वह खराब शॉट खेलकर विजयकुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा ने सरेआम उड़ाया विराट का मजाक, कोहली ने लिया गलत रिव्यू तो छूट गई उनकी हंसी, जमकर वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Virat Kohli Jason roy IPL 2023 RCB vs KKR 2023