Virat Kohli: पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया 20 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी. ऐसे में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वहीं, कैरेबियाई टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी.
ऐसे में उम्मीद है कि वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बिना दाढ़ी-मूछ के नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दूसरे टेस्ट से पहले बिना दाढ़ी-मूछ के नजर आए Virat Kohli
दरअसल, वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरे टेस्ट मैच से पहले सामने आई विराट कोहली (Virat Kohli)की तस्वीर असली तस्वीर नहीं है. वह तस्वीर फैन्स ने बनाई है, जिसे नीचे देखा जा सकता है. इस तस्वीर में कोहली बिना दाढ़ी-मूछ के नजर आ रहे हैं. उनके साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में ये चारो खिलाड़ी भी बिना दाढ़ी के हैं. हालाँकि, तस्वीर का मुख्य आकर्षण कोहली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस उन्हें दाढ़ी में ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन बिना दाढ़ी वाली इस तस्वीर में फैंस देखकर चौंक गए हैं. यहां तक कि अगर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस वायरल तस्वीर को देखेंगी तो उन्हें भी काफी हैरानी होगी.
यहां देखें तस्वीर
https://www.instagram.com/p/Cutg9b2uVst/?utm_source=ig_web_copy_link
विराट कोहली 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इस मैच के जरिए विराट कोहली भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ 500 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले। धोनी ने 538 और टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ ने 509 मैच खेले हैं.
फैंस को Virat Kohli से काफी उम्मीदे हैं
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज बनाम भारत के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच में उन्होंने 182 गेंदों पर 76 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. हालांकि भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ेंगे. आपको बता दें कि अगर विराट कोहली इस मैच में शतक लगाते हैं तो यह उनके करियर का 76वां शतक होगा.
ये भी पढ़ें : फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर लौटेगा सिक्सर किंग, खुद कर दिया T20 वर्ल्ड कप खेलने का ऐलान