IPL 2023: बीते रविवार को आरसीबाी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. जहां आरसीबी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच आरसीबी के घर यानी बैंगलौर में खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और रोहित शर्मा सस्ते में ही डग आउट लौट गए. वहीं इस मैच में सूर्या का जादू भी नहीं चल पाया.
मुंबई के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए तिलक वर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मुंबई को एक मज़बूत स्थिती में खड़ा कर दिया. नेहल वढेरा ने भी मुंबई के लिए आतिशी पारी खेली. वहीं मैेच के बाद रन मशीन विराट कोहली, तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को बैटिंग टिप्स देते हुए नज़र आएं.
तिलक वर्मा ने जड़े थे 4 छक्के
गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई के दिग्गजों की हवा टाइट हो गई और तिलक वर्मा ने मुंबई के डूबती नैया को बचा लिया . उन्होंने 46 गेंद में शानदार 84 रन की पारी खेली. तिलक की इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके शामिल हैं. तिलक वर्मा की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस 171 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.
हालांकि तिलक की तुफानी पारी काम नही आ सकी और आरसीबी ने इस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. वहीं मैच के बाद विराट कोहली युवा खिलाड़ियों को बैटिंग टिप्स देते हुए नज़र आएं. विराट ने तिलक के साथ-साथ नेहल वढेरा को भी बल्लेबाज़ी के गुर सिखाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान विराट कोहली ने दोनो युवा बल्लेबाज़ो को कवर ड्राइव और पुल शॉट की तकनीक बताते हुए कैमरे में कैद हो गएं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
फाफ और विराट ने बरपाया कहर
172 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने इस मैच मे कहर बरपाया. सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को एक शानदार शुरूआत दिलाई जिसकी वजह से मुंबई मैच में काफी पीछे छूट गई. विराट और फाफ ने मिलकर 148 रनो की साझेदारी की. फाफ ने 43 गेंद में 73 रन जबकि विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए. दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले कैमरून ग्रीन का शिकार हो गए थें.
मुंबई के लिए चिंता का विषय
दरअसल मुंबई को पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामन करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आने वाले मैच में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाना होगा. इस मैच में रोहित ने 10 गेंद खेलकर 1 रन वहीं ईशान किशन ने 10 रन , ग्रीन 5 रन. सूर्या 15 रन पर ही सिमट गए. जिसका खामियाज़ा मुंबई को हार के साथ चुकाना पड़ा.