भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पारी और 132 रनों से कभी नहीं भूलने वाली हार थमाई। इसी के साथ हिटमैन एंड कम्पनी 4 मैंचो की सीरीज मे 1-0 से आगे हो गई। वहीं इस मैच कप्तान पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) अपनी बल्लेबाजी और फिल्डिंग के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
लेकिन, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह मुकाबला जीतने के बाद पठान फिल्म के गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं टीम इंडिया के साथ खिलाड़ी भी उन्हें देखकर रिएक्शन दे रहे है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते है।
बीच मैदान में नाचे Virat Kohli
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में महज 12 रन ही बना सके थे। हालांकि, उनकी फॉर्म इस समय उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ दौरा से गुजर रहे है। लेकिन, पहले टेस्ट में फैल होने के बाद भी फैंस उनकी एक वीडियो को जमकर पसंद कर रहे है।
दरअसल, वायरल वीडियो में किंग कोहली मैच जीतने की खुशी में मैदान पर नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो के पीछे पठान फिल्म का गाना "झूमे जो पठान" चल रहा है। जिसमें विराट कोहली एक अलग अंदाज में डांस कर रहे है। इस दौरान टीम के अन्य खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी वहां मौजूद थे।
RT @meena_navratna: RT @SRKUniverse: #ViratKohli & #RavindraJadeja groove on "Jhoome Jo Pathaan" 😍😍
— Aryan Chaana (@iam_raheman_srk) February 12, 2023
Book your tickets to watch #Pathaan NOW via:https://t.co/mTxofRlpK9 | https://t.co/GJKNjTpWBe@iamsrk @yrf @imVkohli @imjadeja#ShahRukhKhan #SRK #Pa… https://t.co/layFVEzX1c
Virat Kohli का टेस्ट में फ्लॉप शॉ
रन मशीन के नाम से मशहूर किंग कोहली (Virat Kohli ) फॉर्म में वापसी लौट चुके है। जबसे उन्होंने अपनी लय हासिल की तबसे वह अलग ही रूप में दिखाई दे रहे है। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट की पिछली 5 पारियों में से 3 में शतक जड़ा है। वहीं वह टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से रन बनाने के लिए तरस रहे है। उन्होंने पिछली 10 पारियो में महज 169 रन बनाए है। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेली है और लगभग पिछले तीन सालो से टेस्ट में एक भी शतक नहीं जमाया है।