'भाई अब तुम संन्यास ले लो....' लगातार दूसरे मैच में जीरो पर OUT हुए कोहली, तो फैंस का फूटा गुस्सा, मीम्स की आई बाढ़
Published - 23 Oct 2025, 10:48 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड मे खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पर्थ वनडे में आठ गेंदबाजों का सामना करने वाले किंग कोहली इस बार क्रीज पर केवल चार गेंद ही खेलने में कामयाब हो सके, लेकिन इस बार भी वह शून्य से आगे नहीं बढ़ सके।
बता दें कि, यह कोहली का बैक टू बैक दूसरे मुकाबले में शून्य का स्कोर है, जिसके देखने के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फुट रहा है। फैंस कोहली को आड़े हाथों ले रहे हैं और संन्यास लेने की बात कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि फैंस ने सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर क्या-क्या प्रतिक्रिया दी।
शून्य के स्कोर पर Virat Kohli आउट
एडिलेड के मैदान पर इंटरनेशनल करियर का 9वां मैच खेल रहे विराट कोहली पर्थ वनडे की तरह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारी संख्या में कोहली के फैंस एडिलेड स्टेडियम में उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन फैंस को भी कहा मालूम था कि उन्हें कोहली का गोल्डन डक देखने को मिलेगा।
बता दें कि, इस मुकाबले में विराट कोहली ने कुल चार गेंदों का सामना किया, लेकिन तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की अंदर आती गेंद को पढ़ने से चूक गए, जो कि उन्हें सीधा फ्रंट पैड पर जा टकराई। कोहली इस मैच में प्लंब आउट हुए थे, लेकिन बाहर जाने से पहले उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रोहित शर्मा से 15 सेकंड तक रिव्यू पर चर्चा की, लेकिन अंत में बिना रिव्यू लिए वापस पवेलियन लौट गए।
सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
विराट कोहली के बैक टू बैक शून्य पर आउट होने के बाद फैंस को गुस्सा सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है। विराट कोहली को लेकर एक फैन ने लिखा कि, सोचा था बड़ा होकर विराट कोहली बनूंगा, लेकिन विराट ही मेरे जैसा बन गया। वहीं, एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली इंग्लैंड में अपने परिवार को याद कर रहे हैं।
वहीं, एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली आप क्या कर रहे हैं, हम इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं। बता दें कि, इस तरह फैंस विराट कोहली के बैक टू बैक दूसरे डक पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ फैंस कोहली के डक पर मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ प्रशंसक कोहली के शून्य पर आउट होने से निराश हैं।
यहां देखें फैंस के मजेदार रिएक्शन
this is how virat kohli sees the world pic.twitter.com/lAYwFN07HH
— Stutii (@Sam0kayy) October 23, 2025
Tbh Virat Kohli got sad ending of his career
— Karthik (@Ro_x_45_) October 23, 2025
Fans ko bura lagta hai lekin bina match practice ke sidha international match Mein ake runs banana is not easy chahe wo 🐐 Virat Kohli hi kyun na ho.
— Saffron Hawk (@SaffronHawk) October 23, 2025
London calling virat kohli #INDvsAUS pic.twitter.com/MXfVu3SU9Y
— Journalist Sanjay singh (@SanjayK40955578) October 23, 2025
Virat Kohli (jersey no. 18) registered his 18th duck today in ODIs - 0 off 4 balls at Adelaide Oval. This is his 40th duck overall in International cricket #AUSvIND #ViratKohli
— CricTrend (@CricTrend_CT) October 23, 2025
ICT fans to Virat kohli:#INDvsAUS pic.twitter.com/FHv5igAxYX
— Kartik🔥 (@KaiseAanaHuaaa) October 23, 2025
🚨 Urgent
— zoxxy (@PrimeKohli) October 23, 2025
Virat Kohli leaves the team to attend Akaay’s parent-teacher meeting in London.
Will rejoin before the 3rd ODI.
Source :- PTI#ViratKohli pic.twitter.com/PGVaV85xiH
सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 26 वर्षीय कप्तान, तो 30 साल का बना उपकप्तान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर