विराट कोहली बनने वाले थे कप्तान, लेकिन फिर BCCI ने बदला अपना प्लान, जानिए इन्साइड स्टोरी

Published - 16 May 2025, 04:16 PM | Updated - 16 May 2025, 04:22 PM

Virat Kohli 52

इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट संन्यास ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में फैंस को बताया। कुछ समय पहले तक उम्मीद की जा रही थी कि वह अगले दो-तीन साल तक इस प्रारूप में खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन उनके रिटायरमेंट ने प्रशंसकों को असमंजस में डाल दिया है। वहीं, अब खबर आई है कि बीसीसीआई विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाना चाहता था, मगर उन्होंने अचानक अपना फैसला बदल दिया।

Virat Kohli के संन्यास ने काटा बवाल

Virat Kohli 55

जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो प्रशंसकों सहित किसी के लिए भी इस पर विश्वास करना मुश्किल था। खबर थी कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी इस फैसले के बारे में बताया दिया था। हालांकि, भारतीय बोर्ड ने उनसे अपने निर्णय पर दोबारा विचार करने को कहा। लेकिन इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें दावा किया गया कि बोर्ड विराट कोहली को टेस्ट टीम में मौका नहीं देना चाहता।

Virat Kohli बनने वाले थे टेस्ट कप्तान?

गौरतलब यह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाने के संकेत दिए थे। वहीं, अब एक रिपोर्ट में दावा कि गया है कि बीसीसीआई ने अनुभवी को फिर से टेस्ट कप्तान बनाने का वादा किया था लेकिन बाद में अपना इरादा बदल दिया।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड के इस फैसले के चलते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास का कदम उठाया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी यह कह चुके हैं कि वह कुछ और साल के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते थे।

पूर्व चयनकर्ता ने Virat Kohli को लेकर किया बड़ा खुलासा

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि जब उनकी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दौरान विराट कोहली से बात हुई थी, तो उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा था। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे। उन्होंने बताया,

“मैंने उनसे पूछा था कि क्या वो इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ काउंटी क्रिकेट मैच खेलेंगे? तो उन्होंने कहा, नहीं पाजी मैं इंडिया-ए के मैच खेलूंगा। दो इंडिया-ए के मैच खेलूंगा जिससे टेस्ट सीरीज के लिए मैं अपनी तैयारी करूंगा। उनके पास प्लान था। अचानक से उन्हें टेस्ट करियर खत्म करते देखना हैरान करने वाली बात है। उन्होंने कहा था कि वह 3-4 शतक बनाएंगे, जैसा कि उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर किया था।”

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास पर अब तक कई दिग्गज सवाल उठा चुके हैं। लेकिन अब तक उन्होंने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट पोस्ट शेयर करते हुए किंग कोहली ने लिखा था कि वह यह फैसला इसलिए ले रहे हैं ताकि युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास से इन खिलाड़ियों के लिए खुल सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं ये खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli bcci team india indian cricket team Virat Kohli Retirement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.