Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज से होने जा रही है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वह दो टेस्ट मैच भी खेलेंगे. इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान होने से पहले विराट कोहली ने करोड़ों भारतीय फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं इस खबर के जरिए...
Virat Kohli ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका
दरसअल भारत की रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने सीमित ओवर क्रिकेट से ब्रेक लेने जा रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेंगे. पूर्व कप्तान ने अपने फैसले की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है. इस बात की जानकारी द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है. बता दें कि भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी . कुछ ही दिनों में इन टीमों की घोषणा कर दी जाएगी.
कोहली सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर कर सकते हैं फोकस
सूत्रों के मुताबिक, 'विराट कोहली (Virat Kohli)ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह सीमित ओवर क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं. वह जब भी सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना चाहेंगे तो बीसीसीआई को सूचित करेंगे . फिलहाल कोहली सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ही फोकस करने वाले हैं. बता दें कि कोहली इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. वह पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले सितंबर महीने में ब्रेक लिया था. उनके साथी कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्री-वर्ल्ड कप सीरीज के पहले दो मैचों से ब्रेक लिया था.
Virat Kohli का वर्ल्ड कप में रहा था शानदार प्रदर्शन
मालूम हो विराट कोहली(Virat Kohli) का इस साल का वर्ल्ड कप एक सपने जैसा रहा है. उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए हैं . इसमें तीन शतक भी शामिल हैं. वह विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज भी रहे. इसके अलावा रोहित शर्मा की बात करें तो अभी तक यह साफ नहीं है कि उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट को लेकर क्या फैसला लिया है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 11 में से 10 मैच जीते हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. वह इस समय यूके में छुट्टियों पर हैं.
ये भी पढ़ें: इस भारतीय ऑल राउंडर पर CSK लगाएगी 13 करोड़ की बोली, अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, लिया हैरान कर देने वाला नाम