क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है विराट कोहली, खुद अपनी बायोपिक बनाने का किया फैसला

Published - 20 Apr 2023, 11:37 AM

क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है विराट कोहली, खुद अपनी बायोपिक बनाने का किया फैस...

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान प आए दिन कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम करते हैं. विराट हाल ही में 25 हज़ार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में शामिल हुए है. क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है.

आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर एक बार फिर से बता दिया की उनका ये सीज़न काफी दमदार होने वाले हैं. लेकिन लगता है विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के प्रोफेशन से काफी इंप्रेस हो गए और इसलिए वह क्रिकेट की दुनिया से धूम मचाने के बाद अब बॉलिवुड की दुनिया में जलवा बिखेर सकते हैं.

विराट ने खुद किया खुलासा

दरअसल जियो सिनेमा के साथ इंटरव्यू का हिस्सा बने विराट कोहली ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी चर्चा करते हुए नज़र आए. विराट ने इस बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह एक्टर बनना चाहते हैं. दरअसल उनसे सवाल पूछा गया कि अगर आपके उपर बायोपिक बनी तो आप किस एक्टर को इस फिल्म में देखना चाहेंगे.

इस बात का जवाब विराट ने हंसते हुए दिया और खुद को ही अपनी बायोपिक का एक्टर बता दिया. विराट की इन बातों से लग रहा है कि वह क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने के बाद एक्टिंग कि दुनिया में नज़र आ सकते हैं. विराट जल्द ही बॉलिवुड डेब्यू कर सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर बन चुकी है बायोपिक

दरअसल टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी हैं जिनके उपर बायोपिक बन चुकी है और दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. साल 2016 में आई एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, प्रवीण तांबे, महिला क्रिकेटर मिताली राज जैसे दिग्गज क्रिकेटरों पर बायोपिक बन चुकी है और फैंस ने काफी पसंद भी किया है.

विज्ञापन की दुनिया में सक्रिय

विराट कोहली (Virat Kohli)विज्ञापन की दुनिया में काफी सक्रिय हैं और वह एक्टिंग की दुनिया में अपने हाथ अज़माते रहते है. विराट कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और इस वजह से वह ब्रांड एंडोर्समेंट करते रहते हैं. विराट अपनी मैच फीस से भी ज्यादा पैसा ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं. फिलहाल विराट कोहली आने वाले मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. आरसीबी अपना आगामी मैच पंजाब किंग्स के साथ खलेगी.

यह भी पढ़ें: 15 साल का करियर, 10 हजार से ज्यादा रन, इस दिग्गज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका

Tagged:

Virat Kohli IPL 2023