भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. इन दिनों हिटमैन विजयरथ पर सवार हैं और एक के बाद एक लगातार जीत की झंडे गाड़ रहे हैं. ये दोनों ही प्लेयर टीम के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग में भी कमी नहीं है. बॉलीवुड से क्रिकेट का खास कनेक्शन रहा है और इन दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.
आलिया ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि हाल ही में आलिया भट्ट सिनेमा यारी नाम के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देने पहुंची थी. इस दौरान उनसे एक सवाल किया गया कि आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है रोहित या विराट? तो इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने बड़ी ही स्मार्टनेस के साथ दिया और कहा 'कंरट (वर्तमान) में रोहित शर्मा, लेकिन विराट कोहली (Rohit Sharma) ऑल टाइम (हमेशा). एक्ट्रेस के जवाब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के दोनों ही स्टार प्लेयर्स के फैंस को अब आलिया को ट्रोल करने मे लगे हैं. एक यूजर ने आलिया के जवाब पर इमोजी शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये सब दोगलापन है.' वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि 'क्या अब आलिया भट्ट फैसला करेंगी कि कौन बेस्ट है?'
सोशल मीडिया पर इस वजह से ट्रोल हो गईं एक्ट्रेस
इन सभी के बीच कुछ ने उन्हें क्रिकेट विशेषज्ञ करार तक दे दिया. यहां तक कईयों ने ये तक कह दिया कि 'मुझे यकीन है आलिया को क्रिकेट के बारे में कुछ पता नहीं होगा.' इससे संबंधित प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो इस समय उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को लंकाई टीम के खिलाफ मौका मिला है.
इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि अगर आप विराट और रोहित के रूप में सुबह उठे तो क्या करोगे. तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, अगर मैं विराट के रूप में जागती हूं तो मैं ब्रेक लेना चाहूंगी, क्योंकि वो काफी हार्ड वर्क कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर मैं रोहित के रूप में उठी तो मैं बिल्कुल भी ब्रेक नहीं लूंगी क्योंकि वो अभी भारतीय टीम के कप्तान बने हैं.
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया
Alia Bhatt's current favourite is Rohit Sharma but Virat Kohli is... #AliaBhatt #CricketTwitter pic.twitter.com/CxU5uRMfGx
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 23, 2022
https://twitter.com/ibrahim_3337/status/1496485730838888452?s=20&t=1-H7lF7Sn80f9Gs3M9cxHA
https://twitter.com/ibrahim_3337/status/1496485730838888452?s=20&t=1-H7lF7Sn80f9Gs3M9cxHA
Cricket specialist...🤣
— Akashverma (@ro_fan_akash45) February 23, 2022
https://twitter.com/ShrewdSK7/status/1496546973918404608?s=20&t=TERqKhOO8tNNQLsgMB90Bw
Her face.. i am sure she wouldn't have watched even a single match of @ImRo45 or @imVkohli ... leave this i am sure she wouldn't know the basic rules of cricket..
— SPEAK TRUTH (@behonest4u) February 23, 2022
https://twitter.com/cricfreak07/status/1496506864468561921?s=20&t=IZSoEXOv0-ISHF6C7RsdyA
https://twitter.com/SahilRa63849618/status/1496743142032232451?s=20&t=r8rFvF5TZPKLVayxHUK7xQ