एशिया कप 2022 में कौन साबित होगा बेहतर, कोहली और बाबर की जंग में जाने किसका पलड़ा है भारी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
एशिया कप 2022 में कौन साबित होगा बेहतर, कोहली और बाबर की जंग में जाने किसका पलड़ा है भारी

Kohli vs Babar: दुनियाभर में क्रिकेट फैंस के लिए भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एक हाई वोल्टेज ड्रामें से कम नहीं होता है. द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने की वजह से दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते ही दिखाई देती हैं. ऐसे में एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को होने भारत पाक मुकाबले पर सभी की नज़र दोनों ही टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी. भारत के लिए विराट कोहली का फॉर्म में रहना सबसे जरूरी है जबकि पाकिस्तान के लिए बाबर को कप्तानी पारी खेलने की उम्मीद है. ऐसे में आइये नज़र डालते हैं बाबर और आज़म (Kohli vs Babar) के आंकड़ों पर...

मौजूदा साल में कैसा रहा प्रदर्शन

publive-image

साल 2022 की बात करें तो इस साल की शुरुआत से ही विराट कोहली और बाबर आज़म (Kohli vs Babar) की एक दूसरे से काफी तुलना की जा रही है. कोहली की फॉर्म कुछ समय से उनका साथ नहीं दे रही है. इस कारण वो साल 2022 में सिर्फ चार ही टी20 मैच खेले हैं जिसमे उनके बल्ले से सिर्फ 81 रन निकले हैं. बाबर आज़म भी इस साल सिर्फ एक टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 66 रन बनाये हैं.

विरोधी टीम के खिलाफ़ बनाये इतने रन

Kohli vs Babar

अगर हम विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ काफी मैच खेले हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 77 की शानदार औसत से 311 रन बनाये हैं. उस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं अगर बाबर आज़म का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेल कर भारत को वर्ल्ड कप में पहली हार दी थी.

दोनों ही खिलाड़ी आखरी बार पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने सामने थे जिसमें कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली थी जिसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहा. वहीं बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रन बनाकर भारत के मुंह से जीत छीन ली थी.

बाबर और कोहली का टी20 करियर

publive-image

विराट कोहली के टी20 करियर के आंकडें देखे तो उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 99 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3308 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा है. इसके साथ ही उनके नाम 30 अर्धशतक भी दर्ज है.

बबर आज़म की बात करें तो उन्होंने अभी तक 74 मैच ही खेले हैं. 74 मैचों की 69 पारियों में 2686 रन बनाए हैं. बाबर का औसत 45 का तथा स्ट्राइक रेट 129 का रहा है. बाबर ने टी20 में एक शतक और 26 अर्धशतक लगाये हैं.

Virat Kohli babar azam Asia Cup 2022