भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1000 से ज़्यादा दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा है. जिसके जश्न में इस वक्त पूरा क्रिकेट जगत डूबा हुआ है. विराट के इस 71वें शतक का इंतज़ार हर कोई कर रहा था. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने अपना 70वां शतक जड़ा था.
ऐसे में लगभग 3 साल के लंबे समय के बाद कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला है. वहीं अब विराट की 71वीं सेंचुरी देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड टूटने की आस लगाई है.
वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के ज़बरदस्त 71वें शतक के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्हें आस है कि किंग कोहली, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कोहली (Virat Kohli) के संदर्भ में कहा,
"विराट के इस शतक से सिर्फ मैं नहीं पूरा भारत खुश है, उनके फैन्स लंबे समय से इसके इंतजार में थे कि यह जल्दी आए, ये जल्दी आए. तो अब जो ये सिलसिला शुरू हो गया है, तो यह अब 100 पर जाके रुके, बीच में ना रुके. 71 से जो उनका अगला पड़ाव हो, वह सीधे 100 पर आकर रुके. फिर दोबारा देखेंगे कि 101वां शतक कब होता है."
एशिया कप में नज़र आए विंटेज Virat Kohli
33 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एशिया कप 2022 बहुत ज़बरदस्त रहा. इस पूरे टूर्नामेंट में रन मशीन विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने अपनी कातिलाना बल्लेबाज़ी से विरोधी टीमों के गेंदबाज़ों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. मैदान पर एक बार फिर विराट अपने पुराने अवतार में दिखे.
बता दें कि विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में 61 गेंदों का सामना कर 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 122 रन बनाए हैं. जिसमें 12 चौके और 6 छक्के भी शामिल हैं.
इसके अलावा बात करें पूरे एशिया कप की तो, विराट ने खेली गई 5 पारियों में 92 की अविश्वसनीय औसत और 147 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 276 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला. फिलहाल विराट कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं.