ढ़ाई घंटे तक विराट कोहली को तांकते रहे राशिद खान, खुद शेयर किया 'किंग कोहली' से जुड़ा रोचक किस्सा
Published - 25 Aug 2022, 01:13 PM

टीम इंडिया ने एशिया 2022 में दमखम दिखाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है. भारत ने आगामी टूर्नामेंट के लिए दुबई में तैयारी शुरू कर दी है. इस टर्नामेंट को जीतने के लिए भारती टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. जिसके लिए मैदान पर सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी, क्योंकि कोहली पिछले 3 सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिस पर अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने किंग कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
राशिद खान ने Virat Kohli पर दिया बड़ा बयान
एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों ने आगामी टूर्नामेंट के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. जिसकी तैयारी को लेकर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
वहीं विराट अपनी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा का विषय बने हुए ऐसे में कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी उनके इस बुरे दौर में कोहली को सपोर्ट करते हुए नजर आए. वहीं अब सपोर्ट करने वाली लिस्ट में अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) का नाम जुड़ गया है. राशिद ने विराट की तारीफ करते हुए सवेरा पाशा वाईटी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
"विराट कोहली दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं. वह एक मैच से पहले तैयारी के दौरान हर क्रिकेटर के लिए एक उदाहरण सेट करते हैं. सभी उनसे प्रेरित होते हैं".
उन्होंने आगे एक रोचक किस्सा शेयर करते हुए कहा,
"आईपीएल के दौरान हमारा अगले दिन मैच आरसीबी के खिलाफ था. मैं बस इंतजार कर रहा था कि विराट बैटिंग के लिए नेट्स पर कब आएंगे. वह करीब ढाई घंटे तक बैटिंग करते रहे, मैं ऐसा हैरान हुआ, हमारा नेट सेशन खत्म हो गया था और वह तब भी बैटिंग कर रहे थे"
Virat Kohli से मिले राशिद और बाबर
यूएई में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2022 के लिए सभी पहुंच चुकी है. इस दौरान कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. जो एक क्रिकेट प्रेमी को काफी प्रभावित कर सकती है. जी हां कोहली जब एशिया कप की तैयारी के लिए मैदान पर आए तो उनकी अचानक अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात हो गई.
इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर राशिद खान हाथ उनसे हाथ मिलाते गुए गए लगाया. इस बीच वो खूबसूरत लम्हा भी कैमरे में कैद हो जो फैंस 28 अगस्त को मैदान पर लाइव देखना चाहते हैं. हम बात कर रहे हैं बाबर और विराट की. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुलाकात हुई. इसके बाद कोहली कुछ पल के लिए दोनों से बातचीत करते दिखे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर