VIDEO: 'वॉट्स अप ?' पूछ कर King Kohli ने बनाया कैमरामैन का दिन, वायरल हो गया विराट का स्वीट जेस्चर
Published - 30 Jun 2022, 08:07 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फालोइंग से तो हर कोई वाकिफ है। विराट फॉर्म में हो या आउट ऑफ फॉर्म हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। ट्रोलर्स उन्हें निशाना बनाते हैं, तो कई कैमरामैन तस्वीर या फोटो निकालने के लिए उनका पीछा करते हैं। वहीं, हाल ही में विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है,जिसमें वें कैमरामैन से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। किंग कोहली के इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Virat Kohli के स्वीट जेस्चर ने बनाया कैमरामैन का दिन
𝗪𝗮𝗹𝗸𝗶𝗻𝗴 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘁𝗵𝗲 𝗸𝗶𝗻𝗴. 👑
— Edgbaston Stadium (@Edgbaston) June 29, 2022
My life is complete. #Edgbaston | #ENGvIND pic.twitter.com/Ij6kDbnuAA
दरअसल, विराट कोहली शुभमन गिल के साथ प्रैक्टिस सेशन के साथ बात करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। दोनों खिलाड़ियों को जाता देख एक कैमरामैन उनका विडिया निकालने के लिए उनके पीछे-पीछे चलने लग गया।
किंग कोहली भी शुभमन गिल के साथ बात करते हुए आगे बड़ रहे थे, लेकिन बीच में अचानक से रुक कर कैमरामैन से पूछते हैं कि ‘वॉट्स अप ?’ विराट का 75 सेकंड का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कोहली के इस वीडियो को एजबेस्टन ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘किंग के साथ वॉक, मेरी लाइफ कंप्लीट हुई।’
Virat Kohli के लिए इंग्लैंड दौरा है काफी अहम
रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत अहम है। पिछले कुछ समय से विराट आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वहीं, उनका आईपीएल का 15वां सीजन भी बुरे सपने की तरह रहा। पूरे सीजन वह रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। ऐसे में अब विराट इंग्लैंड दौरे के जरिए अपनी फॉर्म की वापसी करते हुए अपने सूखे के अकाल पर विराम लगा सकते हैं।
Virat Kohli की कप्तानी में खेले थे सीरीज के शुरुआती चार मुकाबले
टीम इंडिया 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलेगी। ये पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। सीरीज के चार मुकाबले पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए थे। लेकिन उस वक्त ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला मैच आखिरी वक्त पर टाल दिया गया जब टीम इंडिया के खेमे में कोविड-19 के कई मामले सामने आए।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर