बेवजह OUT देने पर विराट कोहली का खौला खून, पवेलियन लौटते हुए अंपायर को दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Virat Kohli Abused umpire Video Goes Viral

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेल का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli ) बल्ले से अच्छे दिखाई दे रहे थे। लेकिन, वह अंपायर के एक अजीबो-गरीब फैसले का शिकार हो गये है। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में किंग कोहली अंपायर के इस फैसले से काफी ज्यादा निराश और हताश नजर आए। वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे बल्लेबाजी कोच का रिएक्शन भी देखने लायक था। इसी कड़ी में कोहली (Virat Kohli) बीच मैदान पर पवेलियन लौटते समय अपशब्द का प्रयोग करते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियों को देख कर लगा सकते है।

Virat Kohli ने किया अपशब्द का प्रयोग

Virat Kohli was injured by Jadeja ball in the LIVE match VIDEO went viral

विराट कोहली (Virat Kohl) दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से अच्छे दिख रहे थे। लेकिन, वह अंपायर के द्वारा एक गलत फैसले का शिकार हो गए है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है। उनके आउट होने से टीम मैनेजमेंट समेत सभी का गुस्सा सातवे आसमान पर है। इसी कड़ी में विराट कोहली भी आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे।

किंग कोहली (Virat Kohl) ने आउट होने के अजीब रिएक्शन ही नहीं दिया बल्कि बीच मैदान पर ही ड्रेसिंग रूप की तरफ जाते हुए अंपायर को सरेआम गाली तक दे दी। इसके बाद ही उन्हें और ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए बल्लेबाजी कोच को अंपायर के इस खराब फैसले पर यकीन ही नहीं हो सका।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/javedan00643948/status/1626852700372733956?s=20&fbclid=IwAR3pIJ9_QLaOVcU5wAjl2nQ0UlLrc0LRp5oPW4l4m_mUDEc1koZC0IZl0U4

Virat Kohl ने खेली जुझारू पारी

virat kohli: Ind vs Aus 2nd Test: After Chetan Sharma's resignation, Delhi fan's poster of Virat Kohli goes viral - The Economic Times

भारतीय टीम के दूसरी पारी में विकेट गिरने का सिलसिला एक के बाद एक चलता रहा। लेकिन, रविद्र जडेजा और विराट कोहली (Virat Kohl) के बीच हुई 59 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। वहीं जडेजा 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद कोहली ने मोर्चो संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। लेकिन, वह भी 44 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन बैठ गए। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में 4 चौके जड़े।

Virat Kohli indian cricket team ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023