IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेलं गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पीठ की समस्याओं के कारण इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाए थे. जिसके बाद उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. वहीं हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था.
टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान कोहली पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. उससे पहले विराट (Virat Kohli) ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं विराट कोहली
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उनके अभी तक के क्रिकेट करियर में ऐसे मौके बहुत कम ही आये हैं, जब उन्हें फिटनेस के कारण मैच मिस करना पड़ा.
जैसा की जोहान्सबर्ग टेस्ट में हुआ. विराट अपनी पीठ की समस्यायों के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए. हालांकि अब कोहली पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे मुकाबले में वापसी के लिए तैयार हैं. उससे पहले उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विराट ने दूसरा टेस्ट मैच मिस करने के पीछे खुद को दोषी बताया है.
दूसरा टेस्ट नहीं खेलने पर खुद को दोषी सा महसूस किया : विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरा टेस्ट मैच न खेलने को लेकर अपना दुख बयां किया और कहा, “
दूसरा टेस्ट नहीं खेलने पर खुद को दोषी सा महसूस किया. आप सोचते हैं कि मुझे सूजना या ऐंठन कैसे हो सकती है. यह कैसे हो गया. लेकिन सफर, ट्रेनिंग, क्रिकेट के चलते ऐसा होता है. इससे पता चलता है कि आप खेल रहे हैं. आप इंसान हैं. इससे निराश नहीं होना चाहिए. लेकिन हां, यह अजीब जरूर था.
राहुल ने टीम को जीताने की पूरी कोशिश की
दूसरे टेस्ट मैच में विराट (Virat Kohli) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी. चौथी पारी में 240 रनों का लक्ष्य देने जके बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. राहुल की कप्तानी के ऊपर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा,
राहुल ने टीम को जिताने के पूरी कोशिश की. लेकिन साउथ अफ्रीका ने बढ़िया तरीके से चेज किया. अगर मैं होता तो कुछ अलग करता लेकिन सबकी कोशिश टीम को जीत दिलाने की ही होती है.
इसके अलावा कोहली ने यह भी कहा कि, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खुद को फिट रखने की कोशिश करते है. लेकिन जब आप इतने लम्बे समय तक लगातार क्रिकेट खेलते है तो चोटों का आना स्वाभाविक है.