भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व के दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं। तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के बूते उन्होंने दुनियाभर में अपने नाम का लोहा मनवाया है। इसी प्रदर्शन की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर पाने में कामयाब हुए हैं। पिछले साल भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। लेकिन वह एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, अब खबर आ रही ही कि विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कट सकता है।
Virat Kohli का कटा टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने वाले हैं। जून में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित है। दूसरी ओर, भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी गंवा देने के बाद टीम इंडिया के फैंस की टी20 विश्व कप से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। इस बीच मार्की टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
दरअसल, बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने हाल ही में जानकारी दी है कि भारतीय बोर्ड आगामी टी20 विश्व कप के लिए एक युवा टीम की तलाश में है। वो 2007 की तरह कप्तान रोहित शर्मा को एक युवा टीम देने की योजना बना रहे हैं। इसलिए इस बयान के बाद से ही दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं। मगर इस खबर की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Virat Kohli की जगह यह खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता है। साल 2023 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था। युवा बल्लेबाज के क्रिकेट करियर की शुरुआत अच्छी रही है। उनके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, रिकू सिंह, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
इन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। तिलक वर्मा ने 15 टी20 मुकाबलों में 310 रन बनाए हैं, जबकि रिंकू सिंह के नाम टी20 में 262 रन है। यशस्वी जायसवाल ने 15 टी20 मैच में 430 रन जड़े हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू