विराट कोहली ने सॉफ्ट सिग्नल आउट पर दी टिप्पणी, ये उठाता है स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पर सवाल

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 विवाद जिसके चलते खूब ट्रोल हुए हैं विराट कोहली, पत्रकार को सबके सामने दीं गालियां

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे सीरीज की ओपनिंग जोड़ी पर स्थिति साफ कर दी है। इसके अलावा कप्तान कोहली ने सॉफ्ट सिग्नल को लेकर भी टिप्पणी की है। उनके अनुसार फील्डिंग सॉफ्ट सिग्नल द्वारा दिए गए आउट के फैसले स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पर भी सवाल उठाती है।

सॉफ्ट सिग्नल पर Virat Kohli ने की टिप्पणी

virat kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई T20I सीरीज में मैदानी अंपायर ने भारत के कई बल्लेबाजों को सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने भी बल्लेबाज को आउट करार दिया। इसपर Virat Kohli ने टिप्पणी करते हुए कहा,

"अंपायर की कॉल भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। एक बेसिक क्रिकेट कॉमन सेंस से, अगर गेंद स्टंप्स को मार रही है, तो उसे आउट होना चाहिए। आइए क्रिकेट को सरल रखें। एक और पहलू पर विचार किया जाना चाहिए कि फील्डिंग साइड सॉफ्ट सिग्नल पर दिए गए आउट पर कैसे रिएक्ट करती है। ये बात क्रिकेट ऑफ स्पिरिट पर सवाल उठाती है। अगर भारतीय टीम के साथ विदेशों में ऐसा हुआ है तो आप क्रिकेट की भावना के बारे में बात करते हैं। "

क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल आउट?

पिछले कुछ वक्त में 'सॉफ्ट सिग्नल' को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सॉफ्ट सिग्नल क्या होता है? दरअसल, ये एक प्रकार का मैदानी अंपायर द्वारा दिया जाने वाला फैसला है। जब किसी खिलाड़ी को आउट या नॉटआउट देना होता है और उसे कोई निर्णय समझ में नहीं आता है।

तो फील्ड अंपायर टीवी अंपायर को रेफर करने से पहले खुद एक फैसला देता है, कि उसके मुताबिक ऐसा होना चाहिए। इसके बाद अपना फैसला सुनाने से पहले टीवी अंपायर कई प्रकार से उस वाकये को देखता है. फिर अपना फैसला सुनाता है। टीवी अंपायर सिर्फ एक ही शर्त पर फील्ड अंपायर का फैसला बदल सकता है कि उसके पास पूरे सबूत होने चाहिए कि वो बल्लेबाज आउट है या नहीं।

सूर्यकुमार यादव - वॉशिंगटन सुंदर हुए शिकार

virat kohli

इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया गया। पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव को मैदानी अंपायर ने तब सॉफ्ट सिग्नल आउट करार दिया, जब सैम करन की गेंद पर डेविड मलान ने एक कैच पकड़ा, जिसपर ये साफ नहीं था कि मलान के हाथ में आने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी या नहीं।

इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी स्थिति के स्पष्ट ना होने के चलते सूर्या को आउट कर दिया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर भी इसी मैच में सॉफ्ट सिग्नल का शिकार हुए, जब आदिल रशीद ने बाउंड्री लाइन के पास कैच लपका।

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड