विराट कोहली के खिलाफ अंपायर द्वारा लिया गया रिव्यू, तो वीरेंद्र सहवाग भी दिखे नाखुश

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बराबरी का रहा। एक ओर जहां भारत ने 3 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए, तो वहीं दूसरी तरफ कीवी गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी। लेकिन इन सबके बीच Virat Kohli से जुड़ी एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, जब विराट कोहली के खिलाफ विपक्षी टीम ने नहीं बल्कि अंपायर ने रिव्यू ले लिया।

Virat Kohli के खिलाफ अंपायर ने लिया रिव्यू

virat kohli

आमतौर पर आपने देखा होगा की अंपायर के फैसले से असंतुष्ट होने पर विपक्षी टीम का कप्तान रिव्यू लेता है। लेकिन WTC फाइनल मैच में कुछ अलग देखने को मिला। दरअसल, जब ट्रेंट बोल्ट की अपील पर केन विलियमसन ने समय रहते रिव्यू नहीं लिया, तो खुद अंपायर ने ही Virat Kohli के खिलाफ रिव्यू ले लिया। जी हां, वाकया मैच के 41वें ओवर का है, जब अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रिव्यू लिया। उनके इस रिव्यू लेने से कोहली भड़क गए और कप्तान कोहली को लगा कि जब अंपायर ने पहली बार में आउट की अपील को ठुकरा दिया और विरोधी टीम के कप्तान ने डीआरएस नहीं लिया तो फील्ड अंपायर ने कैसे रिव्यू लेने का फैसला किया है।

जब टीवी अंपायर (थर्ड अंपायर) ने पूरी तरह से देख लिया कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है तो फील्ड अंपायर को खेल जारी करने का निर्देश दिया, लेकिन कोहली ने इसका विरोध करते नजर आए। कोहली अंपायर से थोड़ी देर तक बात करते हुए कैमरे पर नजर आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा ट्रेंड करने लगा।

वीरेंद्र सहवाग दिखे नाखुश

अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ द्वारा Virat Kohli के खिलाफ रिव्यू लेने से सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर को कोसने लगे। तो वहीं मीम्स भी शेयर होने लगे। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इस वाकये पर एक मजेदार ट्वीट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा -

'विराट कोहली के साथ मजाकिया अंपायरिंग हुई। अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया और यह स्‍वयं ही रिव्‍यु बन गया। कुछ समय के लिए महिलाओं का टेस्‍ट मैच देखूंगा, उम्‍मीद करता हूं कि हरमन और पूनम टेस्‍ट सुरक्षित करें।'

विराट कोहली टीम इंडिया वीरेंद्र सहवाग