Video: अंपायर ने दी शमी को वॉर्निंग तो भड़क गए कैप्टन कोहली, फिर दोनों के बीच गरमाया माहौल

author-image
Rahil Sayed
New Update
virat kohli-umpire

IND vs SA: कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने अग्रेशन को लेकर जाने जाते हैं, और फैंस को उनका ये अंदाज़ पसंद भी काफी आता है. अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी ऐसा ही कुछ मंज़र एक बार फिर देखने को मिला है. भारत (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team)) के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच (Decisive Test Match) केपटाउन (Capetown) में चल रहा है. खेल के दूसरे दिन मैदान पर एक बार फिर माहौल गरमाया है.

मैदान पर हुई कोहली और अंपायर के बीच गर्मा गर्मी

https://twitter.com/realRahulsarsar/status/1481214493263011842

दरअसल भारतीय टीम जब गेंदबाज़ी कर रही थी तो, उस समय मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अंपायर द्वारा वॉर्निंग मिली. लेकिन इस बात से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नाराज़ हो गए और उनकी अंपायर (Umpire) से बहस हो गई.

हुआ कुछ यूं कि, जब भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो ऑन फील्ड अंपायर मरास एरासमस ने उन्हें वॉर्निंग दी. वॉर्निंग देने की वजह ये थी कि अंपायर के मुताबिक शमी फॉलोअप के समय पिच के डेंजर एरिया पर पैर रख रहे थे.

हालांकि जब इसका रिप्ले स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया तो, तब इस बात का पता चला कि शमी का पैर पिच के डेंजर एरिया से दूर था. बस फिर कोहली इसी बात से अंपायर से नाराज़ हो गए और फिर अंपायर एरासमस से बात करते समय अपना गुस्सा भी जताया.

https://twitter.com/BenaamBaadshah4/status/1481191623073894400

आपको बता दें कि जब कोई भी बॉलर पिच के डेंजर एरिया में बॉलिंग के फॉलोअप के दौरान आता है, तो उसे अंपायर द्वारा वॉर्निंग दी जाती है. लेकिन बार-बार एक ही गलती करने पर अंपायर द्वारा गेंदबाज़ को हटा भी दिया जाता है. यही वजह थी कि कप्तान कोहली बॉलिंग के दौरान बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे, और जब उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर देखा कि उनके बॉलर द्वारा कोई गलती नहीं की गई है तो उन्होनें फ़ौरन अंपायर से बात की.

कुछ ऐसा रहा IND-SA की सीरीज़ का हाल

IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच, श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक टेस्ट (Decisive Test Match) मैच केपटाउन (Capetown) में शुरू हो गया है. फ़िलहाल, इस वक्त ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. सेंचुरियन में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किया था जबकि जोहान्सबर्ग में खेले गए श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा था, जिसके चलते ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.

अब अगर केपटाउन में खेले जाने वाले मुकबले को टीम इंडिया जीतती है तो, वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट श्रृंखला जीतेगी. ये कारनामा करके टीम इंडिया इतिहास रच देगी. भारत ने केपटाउन में खेले जा रहे है आखिरी टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करके महज़ 223 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान कोहली ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए भारत की तरफ से सर्वाधिक 79 रन बनाए हैं.

Virat Kohli mohammad shami IND vs SA 2021-22 IND vs SA 3rd Test IND vs SA 3rd Cape Town test 2022