'100 पर आउट हों या शून्य पर..' विराट कोहली के दिल में बसता है कवि, 8 शब्दों में लिखी दिल छू लेने वाली कविता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपने आप को साबित किया है. अपने खेल की बदौलत विराट सचिन और लारा जैसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. विराट (Virat Kohli) ने लगभग एक दशक के करियर में बैटिंग के संबंधित अनेकों ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जो शायद ही दुनिया के किसी दूसरे बल्लेबाज के पास हो. लेकिन विराट की पर्सनेलिटी का सिर्फ यही पहलू नहीं है. एक क्रिकेटर के साथ विराट कई दूसरे काम भी उतनी खूबसूरती से कर लेते हैं.

वायरल हो रही कोहली की कविता

Virat Kohli turned poet, his poetry gone viral

विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद RCB पॉडकास्ट पर मिस्टर नैग को एक इंटरव्यू दिया है. लगभग 10 मीनट की इस वीडियो के आखिरी हिस्से में मिस्टर नैग कोहली को एक कविता लिखने का चैलेंज देते हैं. आप यकिन नहीं मानेंगे गेंद और बल्ले के साथ अबतक की अपनी जिंदगी गुजारने वाले विराट ने ऐसी कविता लिखी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. विराट की कविता खासकर युवाओं और संघर्ष में अपना जीवन बिता रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा है. विराट की कविता का हिंदी अनुवाद ,

"अपनी इच्छा पूरी करो
अंदर की उर्जा को जलाए रखो
कठिन समय में भी बैटिंग करते रहो
कभी यह 263 है, कभी 49
जीवन आपको मुश्किल में डाल सकता है,
हमेशा मुस्कुराते रहो
चाहे आप 100 पर आउट हों या शून्य पर
जीवन चलता रहता है रुकता नहीं है
इसका कोई नक्शा नहीं है,
मुश्किलों में चलते रहें 
आप अपने स्वयं के मार्गदर्शक हैं"

एड वर्ल्ड का भी बड़ा नाम है विराट

विराट कोहली एडवर्टाइजिंग की दुनिया का भी बड़ा नाम हैं विराट कोहली एडवर्टाइजिंग की दुनिया का भी बड़ा नाम हैं

एक सफल क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार कविता का हिंदी अनुवाद तो आप पढ़ ही चुके हैं. यहां आपको ये बता दें कि विराट कोहली एडवर्टाइजिंग की दुनिया के भी बादशाह हैं. भारत और दुनिया की तमाम बड़ी कंपनिया विराट को अपने साथ जोड़ना चाहती है और जोड़ चुकी हैं इसका एक ही कारण है कि विराट जब भी कैमरे के सामने आते हैं तो वे एक खिलाड़ी से ज्यादा एक एक्टर प्योर एक्टर दिखते हैं जिससे एड की नाटकियता नहीं दिखता और सब कुछ वास्तविक लगता है. इसके साथ ही विराट के गाए गाने और डांस के वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं.

किंग कहा जाना पंसद नहीं

विराट कोहली को किंग की जगह 'विराट' कहलाना ज्यादा पसंद है विराट कोहली को किंग की जगह 'विराट' कहलाना ज्यादा पसंद है

IPL 2023 के पहले ही मैच मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेलने वाले कोहली के फैन उन्हें प्यार से किंग कोहली (Virat Kohli) के नाम से बुलाते हैं लेकिन कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें किंग कोहली की जगह 'विराट' कहा जाना ज्यादा पसंद है. बैंगलोर का अगला मुकाबला कोलकाता से है और उस मैच में एक बार फिर कोहली फैन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने दिल्ली स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, तो इन खिलाड़ियो खास अंदाज में किया स्वागत

Virat Kohli RCB