भारत-इंग्लैड (INDvsENG) के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे शहर के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि इस सीरीज में लगातार तीसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) मेहमान टीम के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर (jos buttler) से हार गए हैं. टॉस (Toss) जीतकर बटलर ने एक बार फिर फिल्डिंग करने का फैसला किया है, तो वहीं कोहली को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है.
टॉस के मामले में लगातार अनलकी साबित हो रहे हैं विराट कोहली
हालांकि जिस तरह से कप्तान कोहली लगातार टॉस हार रहे हैं, उसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक तीन सीरीज खेली गई हैं, और कुल 10 बार विराट के पक्ष में इसका नतीजा नहीं रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ दूसरे मुकाबले में टॉस जीते थे. बाकी के 3 मुकाबलों में जो रूट ने टॉस जीता था. लेकिन सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 से कब्जा जमाया था. जबकि विरोधी टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी.
टी-20 सीरीज के 4 मैचों में कोहली के पक्ष में नहीं रहा टॉस का निर्णय
इसके बाद दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी कोहली पूरी तरह से टॉस के मामले में अनलकी साबित रहे. 5 मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया के पक्ष में सिर्फ दूसरे मुकाबले में ही टॉस का फैसला गया था, इसके अलावा सभी मुकाबलों में कोहली अनलकी साबित हुए.
हालांकि टी-20 सीरीज में भी विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने शानदार कमबैक करते हुए 3-2 से इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया था. इस सीरीज के खत्म होते ही 23 मार्च से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, और तीनों ही मैच में कोहली को टॉस प्रक्रिया में हार का सामना करना पड़ा है.
क्या आने वाले सीजन में विराट टॉस के लिए किसी और खिलाड़ी का ले सकते हैं सहारा
फिलहाल जिस तरह कोहली इस मामले में बदकिस्मत साबित हो रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए अब इस तरह के सवाल उठने लगे हैं कि, क्या आगामी सीरीज में कोहली टॉस के लिए किसी और खिलाड़ी को उतार सकते हैं. जाहिर सी बात है कि, इस तरह के सवाल लोगों के मन में उठना लाजमी है.
क्योंकि इसी साल भारतीय सरजमीं पर ही टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसे में इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) किसी और खिलाड़ी को टॉस के लिए आगामी टूर्नामेंट में भेज सकते हैं. हालांकि अभी तक इस तरह के किसी भी फैसले को लेकर कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.