IND vs ENG: टॉस के मामले में लगातार अनलकी साबित हो रहे हैं विराट कोहली, बड़े टूर्नामेंट में उठाना पड़ सकता है खामियाजा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat kohli Toss

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच आज से 3 वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज हो चुका है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की किस्मत टॉस (Toss) के मामले में लगातार इस घरेलू सीरीज में खराब रही है. पहला वनडे मुकाबला पुणे में एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण वनडे सीरीज (ODI Series) में फैंस को आने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में दोनों टीमें खाली स्टेडियम में सीरीज खेलने के लिए उतरी हैं.

लगातार विदेशी कप्तान से टॉस हार रहे कोहली

Virat kohli

मंगलवार को 1 बजे हुई टॉस प्रक्रिया में कोहली एक बार फिर इयोन मोर्गन (Eion morgan) से हार गए हैं. हालांकि घरेलू सीरीज में ऐसा पहली बार नहीं है, जब इसका नतीजा उनके पक्ष में न आया हो, ऐसा 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से लेकर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कई बार देखने को मिला है. यह 7वीं बार है, जब मेहमान कप्तान ने टॉस में बाजी मारी है.

4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ऐसा 2 बार हुआ, जब टॉस का नतीजा जो रूट (Joe Root) के पक्ष में आया. पहले मुकाबले में टॉस जीतकर रूट ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थित में ला दिया था, उनके दोहरे शतक के योगदान से पहला मुकाबला मेहमान टीम जीत गई थी.

5 बार टॉस के मामले में लकी रहे इयोन मोर्गन

publive-image

इसके बाद इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने ही टॉस जीता था, लेकिन यह मैच इंग्लिश हार गई थी. इसके साथ ही बात करें 5 मैचों की टी-20 सीरीज की तो, पहले मैच में इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर मैच पर भी कब्जा जमा लिया था. अब तक 5 बार इस मामले में मोर्गन लकी रहे हैं.

टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉस जीत सके थे, और मैच पर कब्जा जमाया था. लेकिन इसके बाद एक भी मुकाबले में कोहली की किस्मत टॉस के मामले में अच्छी नहीं रही और हर बार इसका नतीजा कप्तान मोर्गन के पक्ष में आया.

7 बार कोहली टॉस के मामले में साबित हुए बदकिस्मत

publive-image

टॉस के मामले में लगातार कोहली की किस्मत खराब ही रही है, और इसका बड़ा उदाहरण पहले ही वनडे मैच में देखने को मिला, जब एक बार फिर इस सीरीज की शुरूआत के साथ ही कोहली को टॉस प्रक्रिया में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी तक इसका असर कुछ ही मैचों में टीम इंडिया पर भारी पड़ा है. लेकिन अगर इसी तरह से लगातार विराट कोहली को टॉस में हार मिलती रही तो, आने वाले बड़े टूर्नामेंट में पूरी टीम को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

क्योंकि आईपीएल के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने इंग्लैंड जाएगी, और इसके बाद अपनी ही सरजमीं पर टी-20 विश्व कप 2021 खेलेगी. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए टॉस जीतना बेहद जरूरी होगा. भारतीय सरजमीं पर अक्सर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है.

विराट कोहली जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021