ICC ने जारी की अपनी ताजा वनडे रैंकिंग, जाने टीम इंडिया में किस को हुआ फायदा और किस को हुआ नुकसान

Published - 27 Dec 2017, 09:49 AM

खिलाड़ी

साल 2017 लगभग समाप्त होने वाला ही है और अब ज्यादा कुछ दिन भी नहीं है । इसी बीच बता दें कि आईसीसी ने वर्ष 2017 की अंतिम वनडे की रैंकिंग भी जारी कर दी है, जिसमें हमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर 1 पर अभी भी कायम है। इसी बीच आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 876 अंकों के साथ अभी शीर्ष पर कायम हैं।

इसी बीच अगर दूसरे नम्बर के बारे में जाने तो दक्षिण अफ्रीका के ए बी डी विलियर्स है और वहीं तीसरे पायदान पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज नंबर पर डेविड वॉर्नर है जबकि पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने भी चौथे नंबर पर आने में कसर नहीं छोड़ी हैं। इसी बीच आपको लगता होगा कि रोहित शर्मा ने इस सभी को बहुत प्रभावित लेकिन वो इस सूची में नजर ही नहीं आ रहे है तो सुनिए, रोहित शर्मा फ़िलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 5वें पायदान पर हैं।

इस प्रकार आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने दमदार प्रदर्शन के चलते कुछ समय पहले टी 20 की रैंकिंग में पहले पायदान पर थे लेकिन शादी के चलते इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेल पाए इस कारण इन्हें अपने एक नम्बर से हाथ धोना पड़ा है और अब ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने पहले स्थान पर कब्ज़ा कर दिया है ।

इसी बीच अगर हम गेंदबाजों की बात करें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली अभी भी नंबर 1 बॉलर बने हुए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के हसन अली 759 अंकों के साथ अभी पहले स्थान पर कायम हैं। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर अफ्रीका के इमरान ताहिर बने हुए है और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे नम्बर पर आ गए हैं। इस प्रकार आपको बता दें कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को काफी अच्छा फायदा हुआ है वो पहले 7वें नम्बर पर थे लेकिन अभी ताजा रैंकिंग में चौथे पायदान पर आ गए हैं। इसके आलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पांचवे स्थान पर आ गए हैं।

इसी बीच अगर टीमों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका अभी फ़िलहाल वनडे की रैंकिंग में पहले स्थान पर है और उनके 120 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर है, अगर भारत के अंकों की बात करें तो भारत के 119 रेटिंग पॉइंट्स है। तीसरे नंबर पर अभी ऑस्ट्रेलिया है और चौथे पर इंग्लैण्ड और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड बनी हुई हैं।

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma babar azam icc rankings