Virat Kohli: 22 मार्च से आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाना है. वहीं अपने निजी कारणों से टीम इंडिया से दूर चल रहे विराट कोहली फिलहाल भारत और इंग्लैड सीरीज का हिस्सा नहीं है. लेकिन वे आईपीएल 2024 में वापसी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने आगामी सीज़न से पहले अपने फैंस को कुछ बड़ी अपडेट दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Virat Kohli ने आईपीएल 2024 से पहले दी बड़ी अपडेट
आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पिछले महीने ही 15 फरवरी को वो दूसरी बार पिता बने थे. इसलिए बीसीसीआई से ब्रेक लेकर वो फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. लेकिन 22 मैच से आईपीएल का आगाज होने जा रहा और इस टूर्नामेंट में वापसी के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. इसका अंदाज हाल में दिए गए उनके इंटरव्यू से लगाया जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में उन्होंने कहा,
"मुझे आईपीएल बेहद पसंद है, आपके आपसी मतभेद के कारण भी, आप इतने सारे नए खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप लंबे समय से जानते हैं जो आपके अपने देश से नहीं हैं, जिन्हें आप अक्सर नहीं देखते हैं. यही कारण है कि हर खेल प्रशंसक आईपीएल को इतना पसंद करता है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों और फैंस दोनों का जुड़ाव होता है."
ये आईपीएल की खूबसूरती है- विराट कोहली
उन्होंने अपनी बात चीत के दौरान आईपीएल को दुनिया की सबसे खूबसूरत लीग बताते हुए कहा,
"आप सभी टूर्नामेंट खेलते हैं जो एक टीम बनाम दूसरी टीम के होते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट समय-समय पर आते रहते हैं, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भी, आप दूसरे खिलाड़ियों के साथ बातचीत नहीं करते हैं या दूसरी टीम को नहीं देखते हैं. लेकिन आईपीएल में, आप शायद हर दूसरे या तीसरे दिन हर टीम से मिलते हैं, और यही आईपीएल की खूबसूरती है. आप एक अलग शहर में एक अलग टीम के साथ अलग-अलग परिस्थितियों में खेल रहे हैं. हर किसी के पास अलग-अलग तरह का दृढ़ संकल्प होता है.
कोहली के नाम अद्भुत रिकॉर्ड
विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. अब तक कोहली ने इस लीग में 237 मुकाबले खेलेते हुए 37.24 की औसत के साथ 7263 रनों को अपने नाम किया है. कोहली के लिए साल 2016 काफी शानदार रहा था, जब उन्होंने सीज़न में 973 रन जड़े थे. उनका एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है. सीज़न में उन्होंने कुल 4 शतक ठोका था. वहीं आने वाले सीज़न में भी कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी को विराट से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत